जोधपुर

देश के निर्यातकों ने की रिफण्ड क्लेम में गड़बड़ी, भुगत रहे जोधपुर के निर्यातक

– देश के 5 हजार से ज्यादा निर्यातकों के आईजीएसटी रिफण्ड क्लेम में हेराफेरी सामने आई
– कंटेनर्स की सील खोल कर जांच में लग रहा समय

जोधपुरJun 25, 2019 / 06:53 pm

Amit Dave

देश के निर्यातकों ने की रिफण्ड क्लेम में गड़बड़ी, भुगत रहे जोधपुर के निर्यातक

जोधपुर।
हाल ही में देश के निर्यातकों द्वारा आइजीएसटी रिफण्ड क्लेम में की जा रही गड़बड़ी सामने आने के बाद सरकार सख्त हुइ है। देश के कस्टम्स व जीएसटी अधिकारियों द्वारा सूखे व समुद्री बंदरगाह से विदेशों में निर्यात होने वाले अधिकांश कन्टेनरों को खोल कर जांच की जा रही है। सरकार ने सभी कंटेनर्स को पूरी जांच और मिलान के बाद ही एक्सपोर्ट के लिए रवाना करने का निर्णय लिया है। इसका असर जोधपुर के निर्यातकों पर भी पड़ेगा। सरकार की ओर से की गई जांच में अब तक कुल 5106 निर्यातकों के आईजीएसटी रिफ ण्ड क्लेम में गडबडी पाई गई है । इसमें जोधपुर का एक भी निर्यातक शामिल नहीं है।
निर्यातकों को आईजीएसटी रिफ ण्ड का भुगतान ऑटोमेटिक सिस्टम के द्वारा एक सप्ताह के भीतर उनके बैंक एकाउंट में किया जा रहा था । सरकार के नए आदेशानुसार निर्यातकों के कंटेनरों की सील काट कर निर्यात होने वाले माल व उसकी राशि का वेरिफिकेशन किया जा रहा है। जांच पूरी होने के बाद ही कंटेनर्स रवाना होने में देरी हो रही है। जोधपुर से निर्यात होने वाले कंटेनरों को यहा की तीनों इनलेण्ड कंटेनर्स डिपो यथा सूखा बंदरगाह, थार ड्राई पोर्ट व कॉनकोर पर जांच के लिए खोला जा रहा है । निर्यातको के अनुसार जिस पर संदेह हो उसके ही कंटेनर की सील खोल कर जांच की जाए। सभी निर्यातकों के कंटेनरों की सील काट करने से यहा के निर्यात उद्योग प्रभावित होगा।

आइजीएसटी रिफ ण्ड स्केम में जोधपर के हैण्डीक्राफ्ट उद्योग से कोई निर्यातक शामिल नहीं है। केवल कुछ निर्यातकों की गड़बड़ी के कारण देश के सभी निर्यातकों के कन्टेनरों की सील कट करना अनुचित है । कंटेनर में देरी की वजह से कई विदेशी ग्राहकों ने भारतीय निर्यातकों को डेडलाइन भी जारी कर दी है ।
डॉ भरत दिनेश, अध्यक्ष

जोधपुर हैण्डीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन

Hindi News / Jodhpur / देश के निर्यातकों ने की रिफण्ड क्लेम में गड़बड़ी, भुगत रहे जोधपुर के निर्यातक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.