scriptRAILWAY—त्यौहार स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार | Extension of operating period of festival special trains | Patrika News

RAILWAY—त्यौहार स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार

locationजोधपुरPublished: Dec 01, 2020 09:08:31 pm

Submitted by:

Amit Dave

– कुछ ट्रेनों के समय व ठहराव में किया परिवर्तन

RAILWAY---त्यौहार स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार

RAILWAY—त्यौहार स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार

जोधपुर।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए त्यौहार स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया है।
गाडी संख्या 06508 बैंगलरु- जोधपुर स्पेशल द्विसाप्ताहिक ट्रेन की संचालन अवधि में बैंगलुरु से 2 से 30 दिसम्बर तक (9 ट्रिप) ( प्रत्येक सोमवार व बुधवार को) व गाडी संख्या 06507 जोधपुर-बैंगलुरु स्पेशल द्विसाप्ताहिक बैंगलुरु से दिनांक 5 दिसम्बर से 2 जनवरी तक (9 ट्रिप) (प्रत्येक गुरुवार व शनिवार को) विस्तार किया जा रहा है।
—-
ट्रेनों के समय व ठहराव में परिवर्तन
– गाडी संख्या 02929 बान्द्रा टर्मिनस-जैसलमेर सुपरफ ास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन बान्द्रा टर्मिनस से 4 से 25 दिसम्बर तक (4 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 11.35 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9.40 बजे जैसलमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार 02930 जैसलमेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन जैसलमेर से 5 से 26 दिसम्बर तक (4 ट्रिप) से प्रत्येक शनिवार को शाम 7.00 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 3.25 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
– गाड़ी संख्या 09027 बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन बान्द्रा टर्मिनस से 5 से 26 दिसम्बर तक (4 ट्रिप) प्रत्येक शनिवार को सुबह 11.35 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 11.15 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। इसी प्रकार 09028 जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन जम्मूतवी से 7 से 28 दिसम्बर तक (4 ट्रिप) से प्रत्येक सोमवार को सुबह 5.45 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2.50 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो