जोधपुर

पौत्र के अपहरण की धमकी देकर मण्डी व्यापारी से दस लाख रुपए वसूले

– फोन पर दी थी पौत्र के अपहरण व जान से मारने की धमकी, डरे-सहमे व्यापारी ने दस लाख रुपए पहुंचाए

जोधपुरAug 03, 2021 / 12:57 am

Vikas Choudhary

पौत्र के अपहरण की धमकी देकर मण्डी व्यापारी से दस लाख रुपए वसूले

जोधपुर.
पौत्र के अपहरण व जान से मारने की धमकी देकर कृषि उपज मण्डी मण्डोर के एक व्यापारी से 10 लाख रुपए वसूल लिए गए। एक महीने बाद डांगियावास थाने में नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।
पुलिस के अनुसार राम मोहल्ला निवासी कृषि मण्डी व्यापारी ने कोर्ट में पेश इस्तगासे के आधार पर आशीष व संदीप नामक व्यक्ति के खिलाफ पुत्र के अपहरण व जान से मारने की धमकी देकर दस लाख रुपए वसूलने का मामला दर्ज कराया। आरोप है कि गत 26 जून को आशीष नामक व्यक्ति का व्यापारी के पास कॉल आया था। उसने व्यापारी के चार वर्षीय पौत्र के अपहरण की धमकी देकर दस लाख रुपए मांगे थे। ऐसा न करने पर उसने पौत्र की हत्या करने की धमकी भी दी थी। 27 जून को उस व्यक्ति ने फिर व्यापारी को कॉल कर रुपए की व्यवस्था करने को धमकाया था। 6 जुलाई को उसने फिर कॉल कर 6 जुलाई को दस लाख रुपए दीमापुर में संदीप के पास पहुंचाने का दबाव डाला। उसने संदीप के मोबाइल नम्बर भी दिए थे। डरे-सहमे व्यापारी ने अपने मुनीम को जानकारी दी। मुनीम का एक परिचित दीमापुर में था। मुनीम ने उसके मार्फत रुपए पहुंचाने की सलाह दी। व्यापारी ने सालवा कला में मुनीम को दस लाख रुपए दिए और उसने अपने परिचित तक पहुंचा दिए। फिर यह रुपए दीमापुर में संदीप को दे दिए गए थे।

Home / Jodhpur / पौत्र के अपहरण की धमकी देकर मण्डी व्यापारी से दस लाख रुपए वसूले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.