scriptनिवेश के नाम पर करोड़ों रुपए ऐंठने वाला कॉ-ऑपरेटिव संचालक गिरफ्तार | Extorting crores in name investment, Cooperative owner arrested | Patrika News
जोधपुर

निवेश के नाम पर करोड़ों रुपए ऐंठने वाला कॉ-ऑपरेटिव संचालक गिरफ्तार

– चार साल से था फरार, एटीएस-एसओजी ने गिरफ्तार कर रिमाण्ड लिया- कई जिलों में दर्ज हैं मामले

जोधपुरAug 05, 2021 / 01:13 am

Vikas Choudhary

निवेश के नाम पर करोड़ों रुपए ऐंठने वाला कॉ-ऑपरेटिव संचालक गिरफ्तार

निवेश के नाम पर करोड़ों रुपए ऐंठने वाला कॉ-ऑपरेटिव संचालक गिरफ्तार

जोधपुर.
एटीएस-एसओजी ने आकर्षक ब्याज का लालच देकर आमजन से करोड़ों रुपए ऐंठने के मामले में चार साल से फरार कॉ-ऑपरेटिव मालिक को गिरफ्तार कर बुधवार को रिमाण्ड पर लिया। उसके खिलाफ राज्य के कई जिलों में दस मामले दर्ज हैं।
एटीएस-एसओजी सूत्रों के अनुसार अमरदीप क्रेडिट कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी के संचालक हनुमानसिंह सिसोदिया के खिलाफ वर्ष 2017 में ओसियां थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। तब से वह फरार था। मामले की जांच एटीएस-एसओजी को सौंपी गई थी। जांच अधिकारी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश उज्ज्वल ने संभावित ठिकानों पर तलाश के बाद मंगलवार देर रात कॉ-ऑपरेटिव संचालक मूलत: पाली जिले में जैतारण के सांगावास हाल ओसियां निवासी हनुमानसिंह पुत्र सोहनसिंह सिसोदिया को गिरफ्तार किया। उसे बुधवार को ओसियां की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन के रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए गए।
आकर्षक ब्याज के लालच में गंवाए थे करोड़ों रुपए
एटीएस-एसओजी का कहना है कि आरोपी हनुमानसिंह ने वर्ष 2014-15 में अमरदीप क्रेडिट क्रॉ-ऑपरेटिव सोसायटी शुरू की थी। जोधपुर, ओसियां, सिरोही, नागौर, पाली व बीकानेर में ऑफिस खोले गए थे। आकर्षक ब्याज का लालच देकर आमजन से करोड़ों रुपए निवेश के नाम पर जमा किए थे। फिर वह सारी राशि

Home / Jodhpur / निवेश के नाम पर करोड़ों रुपए ऐंठने वाला कॉ-ऑपरेटिव संचालक गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो