scriptघरवाले सोते रहे, चोरों ने बक्सा चुरा ताले तोड़ लाखों का सोना-चांदी चुराया | family members kept sleeping, thieves stole gold and silver | Patrika News
जोधपुर

घरवाले सोते रहे, चोरों ने बक्सा चुरा ताले तोड़ लाखों का सोना-चांदी चुराया

जलदाय विभाग कार्यालय में मिला खाली बक्सा, एक अन्य सूने मकान से जेवर व रुपए चोरी

जोधपुरApr 13, 2024 / 11:26 pm

Vikas Choudhary

घरवाले सोते रहे, चोरों ने बक्सा चुरा ताले तोड़ लाखों का सोना-चांदी चुराया

घरवाले सोते रहे, चोरों ने बक्सा चुरा ताले तोड़ लाखों का सोना-चांदी चुराया

जोधपुर.
सूरसागर थानान्तर्गत रावटी की कच्ची बस्ती स्थित एक मकान में चोरों ने सेंध लगाकर कमरे से लोहे का बक्सा चुरा लिया और पास ही जलदाय विभाग के कार्यालय परिसर में ले जाकर ताले तोड़कर जेवर व रुपए चुरा लिए। उधर, राजीव गांधी नगर थानान्तर्गत सालोड़ी गांव में एक मकान से चोरों ने जेवर व हजारों रुपए चुरा लिए।
पुलिस के अनुसार मूलत: दाड़मी हाल रावटी कच्ची बस्ती निवासी श्यामलाल पुत्र सीताराम बावरी की साली की शादी है। इसलिए घर में जेवर रखे हुए थे। 11 अप्रेल की रात सभी घरवाले कच्ची कमरे के बाहर सोए हुए थे। गहरी नींद में होने का फायदा उठाकर चोर कच्ची कमरे में घुसे और लोहे का एक बक्सा चुराकर ले गए। घरवाले सुबह उठे तो सामान बिखरा पड़ा था। बक्सा गायब था। तलाश करने पर पास ही जलदाय विभाग परिसर में लोहे का बक्सा मिल गया। उसके ताले व कूंदे टूटे हुए थे। चोरों ने बक्से में से दो तोला सोने की कंठी, दो सोने सोने के दो बोर, 40 तोला चांदी की पायल जोड़ी, आधा किलो चांदी का कंदोरा, चांदी की चार अंगूठियां व 25 हजार रुपए चुरा लिए।
तीन घंटे में जेवर व रुपए चोरी
इसी तरह, सालोड़ी गांव निवासी श्रवणराम पुत्र पप्पूराम बिश्नोई व परिजन शाम सात बजे शादी में गए थे। वे रात दस बजे लौटे तो ताले टूटे हुए थे। चोरों ने ताले तोड़कर 50 हजार रुपए व एक तोला सोने के झुमके की जोड़ी चुरा ली।
ऑफिस के बाहर खड़ी कार चुराई
नारवा गांव निवासी हीराराम पुत्र भंवराराम जाट की करवड़ गांव में आयुर्वेद विश्वविद्यालय के पास महादेव प्रोपर्टी नामक ऑफिस है। रात 11 उसने कार ऑफिस के बाहर खड़ी की और फिर ऑफिस में ही सो गया। सुबह दस बजे वो उठे तो कार गायब थी। आस-पास के लोगों से पूछा तो मध्यरात्रि रुमाल बांधे दो युवकों के कार चोरी करने का पता लगा। चोर रात 1.47 बजे नेतड़ा टोल प्लाजा से कार लेकर निकले थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो