scriptFamily went to passport office, 16 tola gold and 30000 Rs stolen | घरवाले पासपोर्ट ऑफिस गए, पीछे 16 तोला सोना व 30 हजार रुपए चोरी | Patrika News

घरवाले पासपोर्ट ऑफिस गए, पीछे 16 तोला सोना व 30 हजार रुपए चोरी

locationजोधपुरPublished: Nov 09, 2023 12:09:35 am

Submitted by:

Vikas Choudhary

- दिनदहाड़े मकान में चोरी
- पुलिस लाइन रोड पर अन्य मकान से जेवर व 25 हजार रुपए चोरी

घरवाले पासपोर्ट ऑफिस गए, पीछे 16 तोला सोना व 30 हजार रुपए चोरी
घरवाले पासपोर्ट ऑफिस गए, पीछे 16 तोला सोना व 30 हजार रुपए चोरी
जोधपुर।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानान्तर्गत कुलदीप विहार में दिनदहाड़े मकान के ताले तोड़कर चोरों ने 16 तोला सोना व 30 हजार रुपए चुरा लिए। घरवाले पासपोर्ट कार्यालय गए हुए थे। उधर, उदयमंदिर थानान्तर्गत पुलिस लाइन रोड पर एक सूने मकान के ताले तोड़कर चोर जेवर व 25 हजार रुपए चुराकर ले गए।
चौहाबो थाना पुलिस के अनुसार मूलत: जैसलमेर में फलसूण्ड के प्रभुपुरा हाल कुलदीप विहार निवासी लक्ष्मी पत्नी मदनलाल सुथार के मकान में दिनदहाड़े चोरी हुई है। वो परिवार के साथ सुबह 11 बजे पासपोर्ट कार्यालय गई थी। पीछे मकान में कोई नहीं था। दोपहर 2.30 बजे वो घर लौटी तो ताले टूटे हुए थे। अटैची व बक्से भी खुले पड़े थे। सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने अलमारी व बक्सों के ताले तोड़कर तीन तोला सोने की रखड़ी सैट, तीन तोला सोने का मंगलसूत्र, दो तोला सोने का गोखरू, ढाई तोला सोने के कानों का पत्ता, डेढ़ तोला सोने की चेन, चार तोला सोने का ब्रेसलेट और चार ग्राम सोने की दो फीणी व तीस हजार रुपए चुरा लिए। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल चोरों का पता नहीं लग पाया है।
बाजार से लौटे तो चोरी हो चुके थे जेवर व रुपए
मूलत: जैसलमेर में गांधी कॉलोनी हाल पुलिस लाइन रोड पर खासबाग के सामने किराए के मकान में रहने वाले हिम्मत पुत्र भगवानदास दर्जी मंगलवार शाम 6.15 बजे खरीदारी करने के लिए बाजार गए थे। शाम 7.30 बजे मकान मालिक की सास ने कॉल कर चोरी की सूचना दी। घर में चोर घुसा हुआ था। मकान मालिक चोर-चोर चिल्लाए तो वह भाग गया था। घरवाले खरीदारी छोड़ घर लौटे। सामान बिखरा हुआ था। पायजेब सैट, सोने का मंगलसूत्र, सोने के झुमके व 25 हजार रुपए गायब थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.