scriptjodhpur : किसानों ने फिलहाल स्थगित किया आंदोलन, सरकार ने ली चैन की सांस | farmers agitation postponed, relief for government | Patrika News

jodhpur : किसानों ने फिलहाल स्थगित किया आंदोलन, सरकार ने ली चैन की सांस

locationजोधपुरPublished: Jul 22, 2019 08:13:20 pm

Submitted by:

Avinash Kewaliya

– जोधपुर डिस्कॉम (jodhpur discom) के साथ बीते दिनों हुई बैठक के बाद काम में गति आने पर जताया संतोष

Jodhpur,Bharatiya Kisan Sangh,jodhpur news,jodhpur discom,agriculture connection,

jodhpur : किसानों ने फिलहाल स्थगित किया आंदोलन, सरकार ने ली चैन की सांस

जोधपुर.
भारतीय किसान संघ की डिस्काम की ओर से कृषि कनेक्शन (agriculture connection) व विद्युत तंत्र विस्तार की प्रगति की समीक्षा बैठक के बाद 23 जुलाई को प्रस्तावित आंदोलन को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। बापिणी 132, आउ 220 व लोहावट 132 केवीए जीएसएस पर स्वीकृत पावर ट्रांसफॉर्मर नहीं लगने व डिस्कॉम द्वारा इसके लिए और समयावधि मांगने पर संगठन की बैठक में चर्चा के बाद डिस्काम को 1 अगस्त तक का समय दिया गया है। 2 अगस्त को जिला मुख्यालय के बजाय उक्त जीएसएस के घेराव का निर्णय लिया।
संघ की ओर से आंदोलन की चेतवानी पर डिस्कॉम प्रबंधन ने 18 जुलाई को संगठन प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलाया था। संगठन के आंदोलन संयोजक व प्रचार प्रमुख तुलछाराम सिंवर ने बताया कि तिंवरी में संगठन की कोर कमेटी की बैठक आयोजित हुई। इसमें कृषि कनेक्शन जारी करने के लिए डिस्कॉम द्वारा बढ़ाई गई गति पर संतोष व्यक्त किया। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष मणकराम परिहार, जिला अध्यक्ष नरेश व्यास, संभाग प्रतिनिधि राजेन्द्र व्यास, जिला वरिष्ट उपाध्यक्ष रामनारायण जांगू, जिला उपाध्यक्ष भोपालसिंह भाटी, गोरधनराम सियाग उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो