scriptकिसानों को नहीं मिल रहा उन्नत तकनीकियों का लाभ | Farmers not getting benefits of advanced technologies | Patrika News

किसानों को नहीं मिल रहा उन्नत तकनीकियों का लाभ

locationजोधपुरPublished: Feb 22, 2021 09:30:35 pm

Submitted by:

Amit Dave

– कृषि विवि में बीजीय मसालों पर दो दिवसीय संगोष्ठी

किसानों को नहीं मिल रहा उन्नत तकनीकियों का लाभ

किसानों को नहीं मिल रहा उन्नत तकनीकियों का लाभ

जोधपुर।
कृषि विश्वविद्यालय व सुपारी और मसाला विकास निदेशालय कालीकट की ओर से ‘पश्चिमी राजस्थान में बीजीय मसालेंÓ विषय पर दो दिवसीय जिला स्तरीय संगोष्ठी सोमवार को शुरू हुई। मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त जोस मोहन ने कहा कि वर्तमान में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा विभिन्न उन्नत कृषि तकनीकियां विकसित की जा रही है लेकिन इसका लाभ प्रदेश के किसानों तक पूर्ण रूप से नहीं पहुंच पा रहा है। इसके लिए कृषि विस्तार कार्यकर्ता इस खाई को पाटे जाने में अपनी भूमिका निभाएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कृषि विवि कुलपति डॉ बीआर चौधरी , निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ ईश्वर सिंह, निदेशक अनुसंधान डॉ सीताराम कुम्हार, प्रशिक्षण संयोजक और मसाला विकास परियोजना के प्रभारी डॉ एमएल मेहरिया ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर खेती विषयक फ ोल्डर और सेमिनार मेन्युअल का विमोचन किया गया। संगोष्ठी में जोधपुर एवं नागौर कृषि विभाग, राजस्थान के अधिकारीगण विभिन्न कृषि विज्ञान केन्द्रों के तकनीकी कर्मचारी तथा प्रगतिषील किसानो ने भाग लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो