जोधपुर

बच्चों से मिल गांव जा रहे पिता की सड़क हादसे में मौत

– गलत साइड में आ रही बाइक से हुई भिड़ंत- एक अन्य हादसे में रोडवेज बस की चपेट में आने से छात्रा की मौत

जोधपुरOct 09, 2018 / 12:50 am

jitendra Rajpurohit

बच्चों से मिल गांव जा रहे पिता की सड़क हादसे में मौत

जोधपुर. पालासनी गांव में कमठे का काम करने वाला मजदूर की शहर में पढ़ रहे बच्चों से मिलकर वापस गांव लौटते समय सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने शव को एमजीएच मोर्चरी में रखवाया है।
रातानाड़ा पुलिस के अनुसार कमठा मजदूर पालासनी गांव निवासी जगदीश (45) पुत्र नारायणराम मेघवाल सोमवार को वह शहर में पढ़ रहे पुत्र व पुत्री से मिलने आया था। बच्चों से मिलने के बाद शाम को बाइस से गांव जाते समय बनाड़ रोड पर आर्मी स्कूल के पास गलत साइड में आ रही बाइक से उसकी बाइक भिड़ गई। इससे वह उछल कर सड़क के दूसरी तरफ डिवाइडर पर गिर गया। तब वहीं से निकल रही एक कार के नीचे आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस पर उसे एमजीएच अस्पताल भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे में घायल अन्य बाइक सवार को भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दूसरी तरफ महामंदिर पुलिस ने बताया कि पावटा बी रोड की रहने वाली नेहा चौपड़ा (17) की सोमवार शाम कोचिंग सेंटर से स्कूटी पर घर लौटते समय हादसे में मौत हो गई। पावटा बी रोड से मण्डोर रोड पर आते ही स्कूटी को पीछे से रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। गंभीर घायल छात्रा को एमजीएच अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

Home / Jodhpur / बच्चों से मिल गांव जा रहे पिता की सड़क हादसे में मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.