scriptछात्रसंघ चुनावों से पहले ही भिड़ गए छात्र गुट, जेएनवीयू के नए परिसर में पथराव के साथ की तोडफ़ोड़ | fight in jnvu new campus before student union elections | Patrika News

छात्रसंघ चुनावों से पहले ही भिड़ गए छात्र गुट, जेएनवीयू के नए परिसर में पथराव के साथ की तोडफ़ोड़

locationजोधपुरPublished: Jul 19, 2019 01:07:34 pm

Submitted by:

Harshwardhan bhati

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय ( jai narayan vyas university ) में जल्द ही छात्रसंघ चुनावों ( jnvu student union elections ) को लेकर सूचना आने की संभावना जताई जा रही है। इ

fight in jodhpur

छात्रसंघ चुनावों से पहले ही भिड़ गए छात्र गुट, जेएनवीयू के नए परिसर में पथराव के साथ की तोडफ़ोड़

वीडियो : मनोज सैन/जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय ( jai narayan vyas university ) में जल्द ही छात्रसंघ चुनावों ( jnvu Student union elections ) को लेकर सूचना आने की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही चुनावी सरगर्मियां भी तेज हो चुकी हैं। छात्रसंघ संबंधी गुटों के बीच तनातनी ( fight in jodhpur ) का माहौल देखने को मिलने लगा है। जेएनवीयू के नया परिसर में शुक्रवार को छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान उन्होंने बैनर पोस्टर फाड़ते हुए वाहनों पर पथराव किया। इससे माहौल गर्मा गया। इस हादसे में कई चार पहिया वाहन और तिपहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस उपायुक्त पश्चिम प्रीति चंद्रा सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यहां आरएसी का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है।
जागरुता व सतर्कता से साइबर अपराध पर रोक

जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबन्ध अध्ययन संकाय और टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस के तहत संचालित नेशनल यूनिवर्सिटी स्टूडेन्टस स्कील डेवलपमेन्ट प्रोग्राम के संयुक्त तत्वावधान में वाणिज्य एवं प्रबन्ध अध्ययन संकाय के पुस्तकालय हॉल में साइबर अपराध व जागरूकता पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यानमाला में वरिष्ठ साइबर सुरक्षा ऑडिटर व भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी डॉ. सीबी शर्मा ने बढ़ते साइबर अपराध की रोकथाम, साइबर सुरक्षा ऑडिट, भारतीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी एक्ट, साइबर सिक्योरिटी के अंतरराष्ट्रीय मानक स्टैण्डर्ड, सुरक्षित ई-बैंकिंग, मोबाइल, कम्प्यूटर, मेल व सोशियल मीडिया के सुरक्षित उपयोग पर जानकारी दी। डॉ. शर्मा ने कहा कि आमजन की सतर्कता एवं जागरूकता से ही इस अपराध पर रोक संभव होगी। अध्यक्षता संकाय अधिष्ठाता प्रो. जसराज बोहरा ने की।

ट्रेंडिंग वीडियो