'नमक' फ़िल्म राजस्थानी भाषा में बनी है और इस फ़िल्म में राजनीति, प्रेम तथा राजस्थान की खारी झील के किनारे बसे काल्पनिक गांव खारपुर में रहने वाले दो प्रेमी जोड़ों की कहानी कही गई है।
बेस्ट फीचर फिल्म के अलावा बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड फ़िल्म में लीड रोल करने वाले थिएटर कलाकार 'नेमीचंद'को दिया गया। साथ ही बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड राजस्थान की ही थियेटर से जुड़ी कलाकार 'पूजा जोशी' को मिला। इन दोनों ने इस फ़िल्म में लीड रोल अदा किया है। फ़िल्म के लिए छायांकन करने वाले सिनेमैटोग्राफर 'ध्रुव सांखला' को बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का अवॉर्ड मिला। गौरतलब है कि 'नमक' फ़िल्म क्राउड फंडिंग से बनी है और इसकी सांभर झील, नावा शहर व जोधपुर में शूटिंग की गई है।
अभिनेता 'अन्नू कपूर' इस फ़िल्म में अपनी आवाज़ दी है। फ़िल्म के निर्देशक 'तनुज व्यास' ने इससे पहले 'अन्नू कपूर' के पॉपुलर शो 'सुहाना सफर विद अन्नू कपूर' के लिए करीबन 40 एपिसोड्ज़ भी लिखे हैं। इस मौके पर निर्देशक 'तनुज व्यास' ने बताया कि पहले फ़िल्म की स्क्रिप्ट हिंदी में लिखी गई थी, लेकिन सांभर-नावा शहर की लोकेशन देख कर विचार आया कि अगर इस फ़िल्म की भाषा राजस्थानी हो, तभी कहानी इस ज़मीन के साथ न्याय कर पाएगी।