युवक पर जानलेवा हमले के 5 आरोपी गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर फॉलो करने वालों पर भी गिरी गाज, जानिए कैसे
जोधपुरPublished: Aug 16, 2023 11:07:53 am
घायल के पिता मेहबूब की तरफ से राहुल गिरी, सुरेन्द्र चौधरी, आकाश बंगाली, भावेश, साहिल आदि के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया गया था
जोधपुर। महामंदिर थाना पुलिस ने भदवासिया में रोजगार कार्यालय के पास आपसी रंजिश में एक युवक पर तलवार व सरियों से जानलेवा हमला करने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं, सोशल मीडिया पर इन्हें फॉलो करने वाले दस अन्य युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी मांगीलाल ने बताया कि मदेरणा कॉलोनी में दरगाह चौक निवासी नदीम सोलंकी पर गत 12 अगस्त की दोपहर में कुछ युवकों ने तलवार व सरियों से हमला कर दिया था। बाइक सवार नदीम व उसके दोस्त आसिफ व रईस को कार से टक्कर मार नीचे गिराया गया था। हमले में नदीम के दोनों पांव टूट गए थे और अंगुलियां भी फ्रैक्चर हो गईं थी।