scriptकोहरे ने जोधपुर को लिया आगोश में, गुलाबी ठण्डक की दस्तक से ठिठुरे लोग | Patrika News
जोधपुर

कोहरे ने जोधपुर को लिया आगोश में, गुलाबी ठण्डक की दस्तक से ठिठुरे लोग

10 Photos
6 years ago
1/10
पश्चिमी विक्षोभ की वजह से जोधपुर और आस-पास के इलाकों में बीती रात से बादलों की आवाजाही शुरू हो गई और सुबह पूरा शहर कोहरे के आगोश में नजर आया।
2/10
बादल छाए रहने सूरज में नरमी आ गई और दिन का तापमान लुढ़ककर तीस डिग्री पास आ गया।
3/10
इससे दिन में हल्की सर्दी का मौसम रहा। बीती रात जैसलमेर के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी भी दर्ज की गई।
4/10
पर्वतीय स्थल माउंट आबू में रात का तापमान 7.4 डिग्री पर पहुंचने से वहां लोगों को जैकेट व स्वेटर पहनने पड़े।
5/10
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिन तक बादलों का मौसम बने रहने का पूर्वानुमान है।
6/10
सूर्यनगरी में बुधवार की सुबह आसमान में ऊंचाई पर बादल छाए हुए थे।
7/10
बादलों की वजह से न्यूनतम तापमान करीब ढाई डिग्री उछलकर 17.7 डिग्री पर आ गया। बादलों की आवाजाही से धूप हल्की रही। दिन में हल्की ठण्ड का अहसास हो रहा था। पंखे बंद करने पड़े।
8/10
दोपहर में पारा लुढ़ककर 30.3 डिग्री पर आ गया। सूर्यास्त के बाद धीरे-धीरे गुलाबी ठण्डक बढ़ती गई।
9/10
रात अपेक्षाकृत रूप से ठण्डी रही। जिले के ग्रामीण हिस्सों और खुले इलाकों में मौसम अधिक ठण्डा रहा। जैसलमेर और बाड़मेर में भी तापमान में गिरावट देखने को मिली।
10/10
जैसलमेर में रात का पारा 17.5 और दिन का 27.6 डिग्री मापा गया। बाड़मेर में यह क्रमश: 18.3 और 31.2 डिग्री रहा।
loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.