पाक नागरिक का फर्जीवाड़ा, फर्जी पहचान पत्र बनवाए, बाइक खरीदी
जोधपुरPublished: Jul 06, 2023 11:53:07 pm
- सीआइडी की राज्य की विशेष शाखा की जांच में फर्जीवाड़े का खुलासा, पाक विस्थापितों पर एफआइआर दर्ज


पाक नागरिक का फर्जीवाड़ा, फर्जी पहचान पत्र बनवाए, बाइक खरीदी
जोधपुर।
सीमा पार से आए पाकिस्तानी विस्थापित भारतीय नागरिकता हासिल कर पहचान पत्र हासिल कर रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान के एक विस्थापित ने बगैर भारतीय नागरिकता के मिलीभगत कर आधार कार्ड और पेन कार्ड बनवा लिए बल्कि बैंक खाता खोलकर मोटरसाइकिल भी खरीद ली। खुफिया एजेंसियों की संयुक्त पूछताछ में यह खुलासा होने पर बोरानाडा थाने में पाक विस्थापित के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है।
पुलिस के अनुसार सीआइडी एटीसी जयपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश वर्मा की ओर से मूलत: पाकिस्तान में बदीन सिंध हाल पाल शिल्पग्राम में सागर नगर निवासी सुनील कुमार माहेश्वरी पुत्र अर्जुन कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।
संयुक्त पूछताछ में पाक विस्थापित ने कबूला
पाक विस्थापित सुनील कुमार माहेश्वरी पिछले काफी समय से भारत में है और पाल शिल्पग्राम में सागर नगर में रहता है। गत वर्ष 18 मई को जोधपुर स्थित जेआइसी (जॉइंट इंट्रोगेशन सेंटर) सीआइडी के साथ ही अन्य खुफिया एजेंसियों ने उससे पूछताछ की थी। जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए थे। सुनील कुमार ने भारतीय नागरिकता न मिलना स्वीकार किया था। इसके बावजूद उसने भारतीय नागरिकता की पहचान के लिए आवश्यक दस्तावेज बनवा लिए थे। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसके पास भारतीय आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस है। उसने बैंक में खाता भी खुलवा रखा है। इतना ही नहीं, उसने अपने नाम से एक मोटरसाइकिल भी खरीद रखी है।
ई-मेल से डीसीपी को भेजी शिकायत पर एफआइआर
संयुक्त पूछताछ में पाक विस्थापित के फर्जी व कूटरचित दस्तावेजों से भारतीय नागरिक के पहचान पत्र बनवाने के संबंध में जांच शुरू की गई। तत्पश्चात एफआइआर दर्ज करवाने का निर्णय किया गया। एएसपी राजेश वर्मा ने गत दिनों पुलिस उपायुक्त पश्चिम को ई-मेल से पुलिस उपायुक्त पश्चिम को शिकायत भेजी थी। जो बोरानाडा थाने भेजकर एफआइआर दर्ज कराई गई।