Rajasthan Assembly Elections 2023: चुनावी साल में कई समाजों के बोर्ड बनाकर अधूरी 'संजीवनी बूटी' देने की कोशिश
जोधपुरPublished: Oct 01, 2023 11:46:12 am
प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य सरकार भी जातिगत समीकरण के आधार पर सभी समाजों को साधने में जुटी है। समाज के हर तबके को खुश करने के लिए देवी— देवताओं और महापुरुषों के नाम पर बोर्डों का गठन किया जा रहा है
हर्षित जैन, जयपुर। प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य सरकार भी जातिगत समीकरण के आधार पर सभी समाजों को साधने में जुटी है। समाज के हर तबके को खुश करने के लिए देवी— देवताओं और महापुरुषों के नाम पर बोर्डों का गठन किया जा रहा है। ब्राह्मण, राजपूत, जाट, मीणा, सैनी, कुमावत व वैश्य सहित अन्य समाजों की ओर से भी जयपुर में दो दर्जन से अधिक महापंचायत आयोजित कर शक्ति प्रदर्शन किया गया। वहीं, विभिन्न समाजों के सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक, शैक्षणिक उत्थान के लिए जयपुर में महांपचायतें भी हुईं।