जोधपुर

मजदूरी कर रहे चार बच्चे मुक्त, एक गिरफ्तार

– मानव तस्करी विरोधी यूनिट की चार दुकानों पर कार्रवाई

जोधपुरJul 03, 2019 / 01:38 am

jitendra Rajpurohit

मजदूरी कर रहे चार बच्चे मुक्त, एक गिरफ्तार

जोधपुर. मानव तस्करी विरोधी यूनिट पूर्व ने घंटाघर चौकी के सामने तीन दुकानों से तीन बच्चे और यूनिट की पश्चिमी इकाई ने प्रतापनगर टैम्पो स्टैण्ड के पास स्थित भोजनालय से एक बालक को मुक्त कराया। भोजनालय संचालक को गिरफ्तार किया गया है।
यूनिट पूर्व प्रभारी व उप निरीक्षक लीलाराम के नेतृत्व में पुलिस ने चाइल्ड लाइन के समन्वयक दिनेश राज व नइम के साथ पुलिस चौकी घंटाघर के सामने फैंसी और मणिहारी दुकानों पर दबिशें दी, जहां 12, 15 व सत्रह साल के तीन बच्चे मजदूरी करते मिले। जिन्हें मुक्त कराकर सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें बाल गृह भेजने के आदेश दिए गए। तीनों के संचालक मौके पर नहीं मिले। इनके खिलाफ सदर कोतवाली थाने में मामले दर्ज किए गए हैं।
दूसरी तरफ, यूनिट पश्चिम के प्रभारी व उप निरीक्षक विजयसिंह के नेतृत्व में प्रतापनगर टैम्पो स्टैण्ड के सामने भोजनालय पर दबिश दी गई, जहां मजदूरी कर रहा एक बालक मुक्त कराया गया। जिसे सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया गया है। पुलिस स्टेशन प्रतापनगर में मामला दर्ज कर संचालक भंवरलाल जाट को गिरफ्तार किया गया है।

Home / Jodhpur / मजदूरी कर रहे चार बच्चे मुक्त, एक गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.