यह वाक्या है ग्राम भाकरासनी के खसरा नम्बर 203/239 न्यू पाली रोड पर 25 वर्ष पहले काटी गई आवासीय योजना श्री विहार प्रथम का। यहां भूमाफियाओं का पूरा जाल बिछा है और एक ही भूखंड के एक से ज्यादा बार बेचान कर रहे हैं। डबल बेचान से रोकने के लिए कॉलोनीवासी एकजुट हुए हैं। समिति ने भूमाफियाओं के खिलाफ अपनी मुहिम तेज कर दी है।
कुछ ऐसे किया फर्जीवाड़ा
इस कॉलोनी के पुराने खातेदारों में से एक-दो को बहला-फुसला कर उनके पावर ऑफ एटॉर्नी लिखा ली गई। इसी के आधार पर एक ही भूखंड जो पहले से बिका हुआ भूमाफिया उसे बार-बार आगे बेच रहे हैं।
इस कॉलोनी के पुराने खातेदारों में से एक-दो को बहला-फुसला कर उनके पावर ऑफ एटॉर्नी लिखा ली गई। इसी के आधार पर एक ही भूखंड जो पहले से बिका हुआ भूमाफिया उसे बार-बार आगे बेच रहे हैं।
पुलिस के पास पहुंचे
समिति के सदस्य और ठगी का शिकार हुए लोग कुड़ी पुलिस थाना पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। ये लोग अपने हक के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। एक ही भूखंड के जरिये तीन से चार लाेगों को ठग रहे हैं।
समिति के सदस्य और ठगी का शिकार हुए लोग कुड़ी पुलिस थाना पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। ये लोग अपने हक के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। एक ही भूखंड के जरिये तीन से चार लाेगों को ठग रहे हैं।
जोधपुर की कई कॉलोनियों में गिरोह सक्रिय ऐसे जमीनों के दोहरा बेचान और फर्जी कागजात बना कर कब्जा करने वाले गिरोह सक्रिय हैं। जोधपुर की कई कॉलोनियों में भूमाफियाओं के ये कारनामे सामने आए हैं।