scriptFriendship on FB, ordered for jewellery, asked for 1 lakh after chat | एफबी पर दोस्ती, जेवर बनाने का ऑर्डर दिया, अश्लील चैट कर एक लाख मांगे | Patrika News

एफबी पर दोस्ती, जेवर बनाने का ऑर्डर दिया, अश्लील चैट कर एक लाख मांगे

locationजोधपुरPublished: Jul 30, 2023 12:31:51 am

Submitted by:

Vikas Choudhary

- दोस्ती का जाल बिछाकर अश्लील बातें की, ब्लॉक करने पर धमकियां देकर रुपए मांगे

एफबी पर दोस्ती, जेवर बनाने का ऑर्डर दिया, अश्लील चैट कर एक लाख मांगे
एफबी पर दोस्ती, जेवर बनाने का ऑर्डर दिया, अश्लील चैट कर एक लाख मांगे
जोधपुर।
विवेक विहार थानान्तर्गत एक गांव में फेसबुक पर अनजान युवती से मित्रता करना एक ज्वैलर को भारी पड़ गया। सोने के आभूषण बनाने का ऑर्डर देने के बाद युवती ने अश्लील बातें करनी शुरू की और अश्लील फोटो एडिट कर एक लाख रुपए देने की धमकियां देने लग गईं। कांस्टेबल की फर्जी फोटो लगे नम्बर से भी दबाव डाला गया। (Honey trape)
थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि एक ज्वैलर की रिपोर्ट पर युवती व अन्य के खिलाफ एक लाख रुपए की अवैध वसूली के लिए डराने-धमकाने का मामला दर्ज किया गया है। फेसबुक पर युवती ने खुद को अजमेर की बताया है, लेकिन मोबाइल नम्बर की जांच के बाद उसके राज्य से बाहर की होने की संभावना है। मोबाइल नम्बर की सीडीआर निकलवाई गई है।
लाइक्स से शुरूआत, वसूली की धमकियों तक पहुंची
पीडि़त ज्वैलर का आरोप है कि फेसबुक पर आरोपी युवती से मित्रता हुई थी। वह ज्वैलर की पोस्ट लाइक्स करती थी। फिर दोनों में मित्रता होने लगी थी। युवती ने ज्वैलर को जेवर बनाने के लिए कहा और विभिन्न तरह के आभूषण की फोटो मांगी। जो ज्वैलर ने भेज दी थी। ननद की शादी के लिए 300 ग्राम सोने के जेवर बनाने का ऑर्डर दिया था। अग्रिम रुपए के लिए उसने ज्वैलर को दुकान का कार्ड या स्लिप लेकर आने को कहा, लेकिन फिर उसने रुपए नहीं दिए। बाद में युवती अश्लील चैट करने लग गईं। इस बीच, युवती ने किसी अश्लील फोटो को एडिट कर ज्वैलर का चेहरा लगा दिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर एक लाख रुपए मांगे। उसका नम्बर, मैसेंजर व फेसबुक ब्लॉक कर दी। तब युवती ने किसी अन्य नम्बर से धमकाना शुरू कर दिया था।
कांस्टेबल की फोटो लगे नम्बर से धमकी
युवती व उसके गिरोह ने एक लाख रुपए देकर मामला निपटाने के लिए धमकियां दी थी। इतना ही नहीं, नागेन्द्रसिंह को अजमेर के एक थाने का कांस्टेबल बताकर कॉल भी कराकर दबाव डाला था। उसकी डीपी पर पुलिस वर्दी पहने व्यक्ति की फोटो थी। पुलिस ने जांच की तो इस नाम व फोटो का कोई व्यक्ति थाने में पदस्थापित नहीं मिला।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.