scriptकुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के शूटर के पास जेल में मिला मोबाइल, अब जेल प्रशासन में है इस बात का डर! | Gangster Lawrence Bishnoi Shooter Use Mobile in jodhpur Jail | Patrika News

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के शूटर के पास जेल में मिला मोबाइल, अब जेल प्रशासन में है इस बात का डर!

locationजोधपुरPublished: Sep 14, 2018 04:43:12 am

Submitted by:

rohit sharma

www.patrika.com/rajasthan-news/

जोधपुर ।

जेल प्रशासन की सख्ती के बावजूद न सिर्फ सामान्य बदमाश बल्कि हार्डकोर अपराधियों तक धड़ल्ले से मोबाइल व सिम मिल रहे हैं। रंगदारी के लिए जोधपुर शहरवासियों व व्यवसायियों में खौफ जगाने वाले लॉरेंस विश्नोई के शूटर व हार्डकोर हरेन्द्र उर्फ हीरा जाट के पास भी मोबाइल पहुंच गया। जेल प्रशासन की ओर से तलाशी अभियान में सोलह मोबाइल व ग्यारह सिम जब्त की गई है। हीरा समेत सात बंदियों के खिलाफ रातानाडा थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
आईपीएस अधिकारी व सहायक पुलिस आयुक्त (पूर्व) सुधीर चौधरी ने बताया कि जेल प्रशासन की ओर से 21 जुलाई से 16 अगस्त तक विशेष तलाशी अभियान चलाया गया था। इसमें सात बंदियों के अलावा शौचालय व नालियों में छुपाए लावारिस हालत में सोलह मोबाइल व ग्यारह सिम बरामद हुई।

जेल में चले विशेष तलाशी अभियान में पकड़े गए मोबाइल

जेल में चले विशेष तलाशी अभियान के दौरान लॉरेंस बिश्नोई के शूटर शेरगढ़ थानान्तर्गत दासानिया गांव निवासी हरेन्द्र उर्फ हीरा जाट से एक मोबाइल व एक सिम, महेन्द्र सिंह से एक सिम, सुभाष से एक मोबाइल, राजू से चार मोबाइल, खुशवंताराम से एक मोबाइल व एक सिम, बीरमाराम से एक मोबाइल व एक सिम और सुरेन्द्र सिंह से एक मोबइाल व एक सिम बरामद की गई है। इसके अलावा नौ मोबाइल लावारिस हालत में बरामद हुए हैं। जो जेल परिसर में शौचालय व नालियों में छुपाकर रखे गए थे।

मामले में की जा रही है जांच

जेल प्रहरी खारिया गांव निवासी सुरेन्द्र सिंह की तरफ से रातानाडा थाने में मामला दर्ज कराया गया है। जांच कर रहे बुद्धाराम ने बताया कि यह मोबाइल व सिम अलग-अलग दिनों में जब्त किए गए थे। साथ ही जेल में मोबाइल और सिम पहुंचने के मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर आगे की जांच की जाएगी।

शूटर के विशेष सैल में बंद होने के बावजूद पहुंचा मोबाइल

आईपीएस अधिकारी सुधीर चौधरी का कहना है कि लॉरेंस गैंग का शूटर व हार्डकोर अपराधी होने के चलते हरेन्द्र उर्फ हीरा जाट को जेल में विशेष सैल में बंद रखा गया है। इसके बावजूद उस तक मोबाइल पहुंचना चिंता का विषय है। उसके मोबाइल व सिम की जांच में सामने आएगा कि वह किस-किसके सम्पर्क में था? इस दौरान भय है की वह कोई और साजिश तो नहीं रच रहा था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो