script

गार्गी व बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार : इस बार कुछ नवीनताएं लिए होगा कार्यक्रम

locationजोधपुरPublished: Feb 06, 2020 12:29:58 pm

Submitted by:

Mahesh Mahesh Soni

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्कफलोदी. शिक्षा विभाग द्वारा नवाचार करते हुए बालिका शिक्षा फाउण्डेशन राजस्थान, जयपुर द्वारा कक्षा १० वीं व १२ वीं में ७५ फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने पर बालिकाओं को दिए जाने वाले गार्गी व बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के आवेदन ऑनलाइन करने के बाद इस बार पुरस्कार वितरण कार्यक्रम कुछ नवीनताएं लिए होगा।

गार्गी व बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार : इस बार कुछ नवीनताएं लिए होगा कार्यक्रम

गार्गी व बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार : इस बार कुछ नवीनताएं लिए होगा कार्यक्रम


दरअसल इस बार १० वीं पास करने वाली बालिकाओं के गार्गी पुरस्कार और १२ वीं पास करने वाली बालिकाओं के बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के आवेदन ऑनलाइन भरवाए गए है। एैसे में ऑनलाइन आवेदन करने वाली इन सभी बालिकाओं की पुरस्कार राशि सीधे बैंक खाते में ही आएगी और उनके प्रमाण-पत्र ७ फरवरी को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में दिए जाएंगे। साथ ही गार्गी पुरस्कार की द्वितीय किस्त के लिए ऑफलाइन आवेदन करने वाली बालिकाओं को चैक इस कार्यक्रम में वितरित किए जाएंगे।
फेक्ट फाइल –
गार्गी पुरस्कार के प्रमाण पत्र – ११२
बालिका प्रोत्साहन के प्रमाण पत्र – १२२ (कला – ७५, विज्ञान -३४, वाणिज्य – १३)
गार्गी पुरस्कार की द्वितीय किस्त के चैक – ७०
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम कल-
एसीबीईओ माध्यमिक नटवर नागल ने बताया कि फलोदी ब्लॉक का गार्गी पुरस्कार सम्मान समारोह ७ फरवरी को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एसएमबी में दोपहर १ बजे आयोजित होगा। कार्यक्रम में कक्षा १० वीं व १२ वीं में ७५ फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा तथा गार्गी पुरस्कार की द्वितीय किस्त के चैक वितरित किए जाएंगे। गार्गी पुरस्कार के पात्र बालिकाओं के संस्था प्रधानों को कार्यक्रम अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है। (कासं)
————————

ट्रेंडिंग वीडियो