बड़ा फैसलाः अब शादी में दूल्हा नहीं आएगी दाढ़ी में, बारात में डीजे बजाया तो लगेगा इतना बड़ा जुर्माना
जोधपुरPublished: Jul 11, 2023 01:04:02 pm
समाज के निर्णय के विरुद्ध कोई मृत्युभोज करेगा तो उसका बहिष्कार किया जाएगा
जोधपुर। सरगरा सेवा एवं समाज विकास समिति की आमसभा पालासनी स्थित गुलाबदास मंदिर में अध्यक्ष किशोर सरगरा की अध्यक्षता में की गई, जिसमें जोधपुर पट्टा 44 गांव के लोगों ने समाज के विकास पर चर्चा की। बैठक में संत गुलाब दास को साक्षी मानकर समाज के प्रबुद्धजनों ने सामाजिक एवं घरेलू कार्यों में नशा बंद रखने का निर्णय किया।