जोधपुर

Girldied : होटल के कमरे में क्या हुआ ऐसा कि युवती की मौत हो गई

– पोस्टमार्टम के बाद होगा मृत्यु के कारण का खुलासा

जोधपुरApr 28, 2024 / 01:10 am

Vikas Choudhary

पुलिस स्टेशन उदयमंदिर। फाइल फोटो।

जोधपुर.
उदयमंदिरथानान्तर्गत रेलवे स्टेशन के पास होटल के एक कमरे में रुकी एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मौत का कारण पता नहीं लग पाया है।

थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ निवासी 24 साल की एक युवती और दो अन्य युवतियों ने शुक्रवार को रेलवे स्टेशन के पास होटल में कमरा लिया था। देर रात एक युवती की तबीयत खराब हो गई। उसे महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। शव मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजन के जोधपुर पहुंचने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
मृतका के साथ रुकी दो अन्य युवतियों की भी तबीयत खराब हुई थी, लेकिन उपचार के बाद दोनों स्वस्थ बताई जाती हैं। तीनों युवतियां जोधपुर क्यों आईं थी और होटल में ठहरने का क्या कारण था यह अभी तक पता नहीं लग पाया है। पुलिस ने मृृतका की मौत पर कोई संदेह व्यक्त नहीं किया है। हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही मृत्यु का कारण पता लग पाएगा।

Hindi News / Jodhpur / Girldied : होटल के कमरे में क्या हुआ ऐसा कि युवती की मौत हो गई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.