GOSHALA MAIDAN : 14 करोड़ खर्च, फिर भी लांग व टि्रपल जंप के पिट अधूरे
जोधपुरPublished: May 25, 2023 09:15:48 pm
- 5 करोड़ के वेलनेस ट्रेक के लिए सिंथेटिक ट्रेक की जगह बिछा रहे टाइल्स
-निर्माण कार्यों में लीपापोती


GOSHALA MAIDAN : 14 करोड़ खर्च, फिर भी लांग व टि्रपल जंप के पिट अधूरे
जोधपुर। सरकारी स्कूलों के खिलाडिय़ों को अन्तरराष्ट्रीय स्तर के मुताबिक तैयारी कराने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग के अधीन शाला क्रीड़ा संगम गौशाला मैदान में सिंथेटिक ट्रेक बनाया गया है, लेकिन आज भी यह ट्रेक पूरी तरह से तैयार नहीं है। ट्रेक के निर्माण से लेकर अभी तक कई अनियमितताएं व कमियां है, जो पूरी नहीं की जा रही है। इस कारण सरकारी स्कूली बच्चों को ट्रेक का फायदा नहीं मिल रहा है और यहां अच्छे खिलाड़ी तैयार नहीं हो रहे है।