मारवाड़ जाट महासभा संस्थान की ओर से डॉ . एसएन मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में Governor राज्यपाल मलिक मुख्य आतिथ्य में सम्मान समारोह व पुस्तक विमोचन कार्यक्रम हुआ।
समारोह में समाज के 107 साल के वयोवृद्ध पूर्व सैनिक , सामाजिक जागृति के पुरोधा एवं तत्कालीन समय में शिक्षा प्रसार में विशेष योगदान करने वाले अमराराम सारण का संस्थान की ओर से अभिनन्दन किया गया। इसके अतिरिक्त समाज के युवाओं के लिए शिक्षा प्रसार में योगदान करने वाले बन्धुओं के साथ चिकित्सा , कृषि विज्ञान समाज के छात्रावासों के निर्माण एवं व्यवस्थित संचालन में विशिष्ट योगदान करने वाले समाज सेवियों का सम्मान हुआ। कार्यक्रम में डॉ . गंगाराम जाखड़ , प्रो . हनुमानराम ईसराण तथा जोगाराम सारण की लिखित पुस्तक मारवाड़ जाट समाज शैक्षिक एवं सामाजिक जागृति का विमोचन राज्यपाल की ओर से किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य के वन, पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने की। समारोह में सीआर चौधरी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार, राज्य की पूर्व वनमंत्री मदन कौर, पूर्व मंत्री रामनारायण डूडी, राजेन्द्र चौधरी , पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ तथा दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग निदेशक डॉ.प्रियंका चौधरी विशिष्ट अतिथि रहे। मारवाड़ जाट महासभा संस्थान की ओर से डॉ . एसएन मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में Governor राज्यपाल मलिक मुख्य आतिथ्य में सम्मान समारोह व पुस्तक विमोचन कार्यक्रम हुआ।