scriptफलोदी के प्राचीन किले का होगा संरक्षण, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा | govt conserve phalodi fort | Patrika News

फलोदी के प्राचीन किले का होगा संरक्षण, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

locationजोधपुरPublished: Jul 17, 2019 01:21:05 pm

Submitted by:

Mahesh

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
फलोदी. शहर के पर्यटन में अपनी खास पहचान रखने वाले ऐतिहासिक व प्राचीन किले के दुर्दशा के हालातों के बाद अब संरक्षण की उम्मीद जगी है।

फलोदी का प्राचीन किला

फलोदी का प्राचीन किला

दरअसल बुधवार को विधानसभा में पेश किए गए राजस्थान बजट २०१९-२० में फलोदी के प्राचीन किले को धरोहर के रूप में संरक्षित करने की घोषणा के बाद फलोदी में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीदें परवान चढ़ गई है और किले के दिन फिरने की उम्मीद जगी है। गौरतलब है कि फलोदी का प्रचाीन किला वर्तमान में खण्डहर हो रहा है तथा उपेक्षा का शिकार बनकर रह गया था।
अब निखरेगा किले का स्वरूप-
फलोदी का ऐतिहासिक किला इतिहास के पन्नों में खास जगह रखता है तथा सुरक्षा के लिहाज से अभेद्य भी रहा है।किले के संरक्षण की घोषणा से किले का स्वरूप निखरने की उम्मीद है। वर्तमान में किले का एक हिस्सा धराशायी हो रखा है तथा जगह-जगह से मरम्मत की आवश्यकता है।
तो मिले पर्यटन को बढ़ावा-
फलोदी के पर्यटन में किले का बड़ा योगदान हो सकता है। पर्यटन विभाग द्वारा फलोदी के पर्यटन के साथ ही किले का प्रचार-प्रसार हो तो यहां पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी तथा किले को देखने के लिए पर्यटक भी आना शुरू हो जाएंगे। (कासं)
———————-
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो