scriptRPF—दलाल से 50 हजार कीमत के आरक्षित टिकट पकड़े | Grab 50 thousand reserved tickets from the broker | Patrika News
जोधपुर

RPF—दलाल से 50 हजार कीमत के आरक्षित टिकट पकड़े

– आरपीएफ कार्रवाई

जोधपुरOct 28, 2020 / 09:13 pm

Amit Dave

RPF---दलाल से 50 हजार कीमत के आरक्षित टिकट पकड़े

RPF—दलाल से 50 हजार कीमत के आरक्षित टिकट पकड़े

जोधपुर।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की ओर से बुधवार को आरक्षित टिकट बनाने वाले दलाल पर कार्रवाई की गई। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार आरपीएफ की क्राइम इंटेलीजेंस ब्रांच ने पुख्ता सूचना के आधार पर बासनी डर्बी कॉलोनी स्थित अनन्त मार्केट में केशव एंटरप्राइजेज पर छापा मारा। टीम के सब इंस्पेक्टर सुरेन्द्रसिंह राठौड़, ललित सारस्वत, श्रीलाल मीणा, भीमराज गौड़ की टीम ने दुकान संचालक धर्मेन्द्र यादव के लेपटॉप व दस्तावेजों की जांच की। जहां टीम को करीब 50 हजार रुपए कीमत के 50 आरक्षित टिकट मिले, जो हावड़ा सहित अन्य स्टेशनों के लिए बुक कराए गए थे। इस पर टीम ने दलाल के खिलाफ आरपीएफ भगत की कोठी में मुकद्मा दर्ज कराया, बाद में उसे आरपीएफ भगत की कोठी ने गिरफ्तार कर लिया।

अधिकृत एजेंट से ही टिकट बुक कराए
इस तरह की बढ़ती वारदातों पर अंकुश के लिए आरपीएफ की ओर से सतत् कार्यवाहियां की जा रही है। आरपीएफ की ओर से यात्रियों से अपील की गई कि वे दलालों के चक्कर में पड़कर टिकट की निर्धारित राशि से अधिक राशि नहीं देकर अधिकृत एजेंट व रेलवे आरक्षण कार्यालय से ही टिकट बुक कराए। ताकि यात्रियों को अधिकृत टिकट मिल सके व अपनी यात्रा सकुशल कर सके।

Home / Jodhpur / RPF—दलाल से 50 हजार कीमत के आरक्षित टिकट पकड़े

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो