किसानों पर आसमां से टूटी आफत, बेमौसम बारिश ने बरपाया कहर, बर्बाद हुई ये फसल
जोधपुरPublished: Oct 18, 2023 10:16:02 am
पश्चिमी विक्षोभ के असर से दो दिन पहले हुई बारिश ने किसानों की परेशानी की बढ़ा दी है।
जोधपुर। पश्चिमी विक्षोभ के असर से दो दिन पहले हुई बारिश ने किसानों की परेशानी की बढ़ा दी है। इस बारिश ने मूंगफली पैदावार किसानों की कमर तोड़ दी। बारिश से मूंगफली की फसल में बड़े पैमाने पर खराबे की आशंका है। खरीफ सीजन में किसान लगातार दिक्कतों का सामना करते आ रहे है। जिले में 1.80 लाख हैक्टेयर में खरीफ की प्रमुख फसल मूंगफली की बुवाई हुई। अभी मूंगफली की खुदाई चल रही है और मूंगफली को सूखने के लिए खेतों में छोड़ी हुई है, लेकिन बेमौसम बरसात मूंगफली पर आफत बनकर बरसी और किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। किसानों की मानें तो करीब 50 फीसदी से ज्यादा मूंगफली बर्बाद हो चुकी है।