मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय का इस संबंध में कहना है कि रेलवे बोर्ड के निर्देशों के अनुरूप पूर्व में इस तरह का पंद्रह दिवसीय कियोस्क स्थापित किया गया था। यात्रियों का जोधपुरी हैण्डीक्राफ्ट के प्रति लगाव को देखते हुए इसे पंद्रह दिन के लिए बढ़ाया गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा के अनुसार कियोस्क की संचालन अवधि रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार निर्धारित की जाएगी।
वर्तमान कियोस्क संचालक राजीव भंसाली भी वुडन मेटल हैण्डीक्राफ्ट आयटम की बिक्री के लिए रेलवे स्टेशन जैसा प्लेटफॉर्म मिलने से खुश है और कहते है कि स्टेशन पर इस तरह की स्थाई कियोस्क स्थापित की जानी चाहिए । उन्होंने इस पहल के लिए डीआरएम पांडेय का आभार जताया।