scriptलो, आ गई खुशियों की घड़ी, जोधपुर में पहुंची कोरोना वैक्सीन की 36 हजार 70 डोज | Here, the clock of happiness has come, 36 thousand 70 doses of Corona | Patrika News

लो, आ गई खुशियों की घड़ी, जोधपुर में पहुंची कोरोना वैक्सीन की 36 हजार 70 डोज

locationजोधपुरPublished: Jan 14, 2021 11:25:50 pm

Submitted by:

Abhishek Bissa

 
कल से जोधपुर शहर व जिले में नौ स्थानों पर होगा वैक्सीनेशन
गुरुवार को 36 पॉजिटिव और 18 डिस्चार्ज, कोई मौत नहीं

लो, आ गई खुशियों की घड़ी, जोधपुर में पहुंची कोरोना वैक्सीन की 36 हजार 70 डोज

लो, आ गई खुशियों की घड़ी, जोधपुर में पहुंची कोरोना वैक्सीन की 36 हजार 70 डोज

जोधपुर. कोरोना महामारी जैसे संकटकाल में लंबे समय से जिस वैक्सीन का इंतजार जोधपुरवासियों को था, वह वैक्सीन मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गुरुवार शाम जोधपुर पहुंच ही गई। सिरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड नामक वैक्सीन की जोधपुर में 3607 कुल वायल पहुंची हैं। इस एक वायल से 10 जनों का टीकाकरण हो सकेगा। इस प्रकार कुल 36 हजार 70 डोज की वैक्सीन जोधपुर पहुंच चुकी है। शाम को वैक्सीन जोधपुर पहुंचने के साथ झालामंड स्थित संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय के पास बने कोल्ड स्टोरेज प्वॉइंट पर वैक्सीन का थाली बजाकर और पूजा-अर्चना कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मौके पर जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार ने वैक्सीन बॉक्स पर तिलक व पूजा-अर्चना की। जिला परिषद् सीईओ इंद्रजीतसिंह यादव, संयुक्त निदेशक डॉ. जोगेश्वर प्रसाद, सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा, आरसीएचओ डॉ. कौशल दवे और ड्रग वेयर हाउस के इंचार्ज डॉ. राकेश पासी सहित तमाम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे। वैक्सीन जोधपुर में डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रीतमसिंह सांखला की देखरेख में पुलिस जाब्ते के साथ लाई गई।
पुलिस रहेगी वैक्सीन स्टोर पर मुस्तैद
कोरोना महामारी से सुरक्षित रखने वाली कोविड वैक्सीन के लिए कोल्ड स्टोरेज प्वॉइंट पर पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं कोल्ड स्टोरेज में हरेक का अनावश्यक प्रवेश निषेध रहेगा। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 24 घंटे अंदर स्टाफ तैनात रहेगा।
कल से होगा जोधपुर में इन नौ स्थानों पर वैक्सीनेशन

जोधपुर में शनिवार से नौ स्थानों पर वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा। संभवत: समय सुबह 9 से शाम 5 बजे तक रहेगा। वैक्सीन एम्स जोधपुर, उम्मेद अस्पताल, एमडीएम अस्पताल, मेडिपल्स हॉस्पिटल, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेजिडेंसी में लगेगी। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के बिलाड़ा, बालेसर, भोपालगढ़ व मथानिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगाई जाएगी।
इन कैटेरगी में लगेगी वैक्सीन
कोरोना वैक्सीन प्रथम चरण में हैल्थ वर्कर्स को लगाई जाएगी। जिसमें वैक्सीन डॉक्टर्स, नर्स, एएनएम, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व एंबुलेंस ड्राइवर आदि को लगेगी।

इस माह केवल 10 दिन लगेगी वैक्सीन, 9 हजार होंगे लाभान्वित
इस माह वैक्सीन केवल 10 दिन लगाई जाएगी। जिसमें प्रतिदिन सौ के हिसाब से कुल 9 हजार चिकित्सक व चिकित्साकर्मी लाभान्वित होंगे। ये वैक्सीन इस माह तिथि 16, 18, 19, 22, 23,25, 27,29, 30 व 31 जनवरी को लगाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के खुद के वैक्सीन डे गुरुवार व अन्य अवकाश दिनों में वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी।
पहले चरण में कुल 33084 हैल्थ वर्कर्स होंगे लाभान्वित

पहले चरण में कुल 33084 हैल्थ वर्कर्स लाभान्वित होंगे। इसमें सीएमएचओ के 21 हजार, डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के 8084, एम्स जोधपुर के 2700, सेना के 1150 और रेलवे के 250 हैल्थ वर्कर्स लाभान्वित होंगे।


36 नए संक्रमित मिले

जोधपुर में कोरोना संक्रमण के गुरुवार को 36 नए केस सामने आए। वहीं 18 रोगियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। जोधपुर में अब तक 60623 रोगी संक्रमित हो चुके हैं और 911 रोगियों की मौत हो चुकी है। बीते 14 दिन में जोधपुर में 677 रोगी संक्रमित और 11 की मौत हुई है। सरकारी रिपोर्ट में जोन अनुसार प्रतापनगर, महामंदिर, मसूरिया व मधुबन जोन में 3-3 संक्रमित मिले हैं। बीजेएस जोन में 4 संक्रमित पाए गए हैं। शास्त्रीनगर जोन में 1 और रेजिडेंसी जोन में 2 संक्रमित मिले हैं। देहात के मंडोर (बनाड़ ) में 4, सालावास ( लूणी), फलोदी, बाप में 3-3, बिलाड़ा, भोपालगढ़, ओसियां, बावड़ी, शेरगढ़ व बालेसर में शून्य संक्रमित मिले हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो