scriptकोर्ट कचहरी : इस मामले में सलमान खान को मिली राहत, आसाराम के प्रकरण में आया ये नया मोड़, इन मामलों पर हुई हाईकोर्ट में सुनवाई | high court decisions on salman and asaram cases | Patrika News

कोर्ट कचहरी : इस मामले में सलमान खान को मिली राहत, आसाराम के प्रकरण में आया ये नया मोड़, इन मामलों पर हुई हाईकोर्ट में सुनवाई

locationजोधपुरPublished: Mar 21, 2018 10:52:55 am

Submitted by:

Harshwardhan bhati

हाईकोर्ट ने अप्रार्थी नरेश कंडारा व पुलिस विभाग को नोटिस जारी कर तीन सप्ताह में जवाब तलब किया है।

rajasthan high court news

Salman Khan, salman khan case, black buck poaching case, Salman Khan black buck case, asaram rape case, Asaram, nirmala meena, Rajasthan High Court, Rajasthan High Court’s judgment news, rajasthan high court judgment, jodhpur news

सलमान को राहत


राजस्थान हाईकोर्ट के जस्टिस विजय विश्नोई ने अभिनेता सलमान खान के खिलाफ यहां नागौरी गेट थाने में विवादित शब्द के उपयोग को लेकर दर्ज मुकदमे के क्रियान्वयन पर रोक लगा दी है। हाईकोर्ट ने अप्रार्थी नरेश कंडारा व पुलिस विभाग को नोटिस जारी कर तीन सप्ताह में जवाब तलब किया है। तब तक एफआईआर के क्रियान्वयन पर रोक लगाने के आदेश दिए गए। कंडारा की ओर से सलमान के विरुद्ध एक साक्षात्कार के दौरान जातिसूचक शब्द बोलने को लेकर 5 मार्च 2018 को इस्तगासे के जरिए आईपीसी व एससी-एसटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था। हाईकोर्ट में सलमान की ओर से सीआरपीसी 482 के तहत याचिका पेश की गई। वरिष्ठ अधिवक्ता महेश बोड़ा उनके सहयोगी निशांत बोड़ा व विजय पटेल ने पक्ष रखते हुए बताया कि प्रथमदृष्टया यह मुकदमा बनता ही नहीं है, क्योंकि सलमान ने एक साक्षात्कार में जातिसूचक शब्द का उपयोग स्वयं के लिए ही किया था। हाईकोर्ट ने चूरू में इसी तरह की दायर की गई एफआईआर में भी प्रारम्भिक सुनवाई करते हुए एफआईआर के क्रियान्वयन पर अंतरिम रोक लगा सलमान को राहत दी है।
——-

पीडि़ता की ओर से अंतिम बहस शुरू करने पर बचाव पक्ष ने उठाई आपत्ति


नाबालिग छात्रा से यौन दुराचार के आरोपी आसाराम के खिलाफ अनुसूचित जाति जनजाति के विशिष्ट न्यायालय के पीठासीन अधिकारी मधुसूदन शर्मा की अदालत में चल रहे मामले में मंगलवार को अभियोजन की ओर से अंतिम बहस शुरू नहीं हो पाई। इस बीच, पीडि़ता की ओर से अधिवक्ता प्रमोदकुमार वर्मा और पीसी सोलंकी ने अंतिम बहस करते हुए कहा कि बचाव पक्ष की ओर से पेश किए गए उम्र से सम्बन्धित दस्तावेज संदिग्ध हैं। आसाराम के अधिवक्ता सज्जनराज सुराणा ने आपत्ति उठाते हुए न्यायालय से कहा कि कानूनी सिद्धांत के तहत केवल अभियोजन ही अंतिम बहस कर सकता है। पीडि़ता के अधिवक्ता अपनी बात सरकार की ओर से नियुक्त विशिष्ट लोक अभियोजक के माध्यम से ही रख सकते हैं। अब इस मामले की सुनवाई बुधवार को फिर से होगी। गौरतलब है कि इस मामले में आठ मार्च को बचाव पक्ष की ओर अंतिम बहस समाप्त हो गई थी। पुलिस जाब्ते की कमी के चलते आसाराम को मंगलवार को अदालत में पेश नहीं किया गया।
——–

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो