Honey trape : अब पुलिस के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, जानें क्या है कारण
- हनी ट्रैप के आरोपियों को 41ए का नोटिस न देने पर जमानत मिलने का मामला
जोधपुर
Updated: March 11, 2022 03:41:56 pm
जोधपुर
राज्य के राजस्व मंत्री को हनी ट्रैप (Honey trape) में फंसाने की जांच में लापरवाही बरतने से दोनों आरोपियों को जमानत मिलने के मामले में एयरपोर्ट थानाधिकारी दिलीप खदाव को 17सीसी का नोटिस दिया गया है।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) भुवन भूषण यादव ने बताया कि हनी ट्रैप (Honey trape) के मामले में गिरफ्तार अक्षत शर्मा व युवती को रिमाण्ड पर भेजने की बजाय जमानत मिलने के मामले की जांच कराई गई थी। सहायक पुलिस आयुक्त (मण्डोर) राजेन्द्र प्रसाद दिवाकर ने लापरवाही बरतने के संबंध में जांच की थी। रिपोर्ट मिलने के बाद जांच अधिकारी व एयरपोर्ट थानाधिकारी दिलीप खदाव की लापरवाही की पुष्टि हुई थी। इस आधार पर उन्हें 17सीसी का नोटिस जारी किया गया है।
गौरतलब है कि गत दिनों मॉडल गर्ल ने पीडब्ल्यूडी चौराहे के पास होटल की छत से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया था। उसके बयान से सामने आया था कि आरोपियों ने उसके अश्लील वीडियो व फोटो बना रखे हैं। जिनके बूते पर वे ब्लैकमेल कर रहे थे। आरोपी युवक व युवती राज्य के राजस्व मंत्री को हनी ट्रैप में फंसाने की साजिश रचे रहे थे। इस संबंध में एफआइआर दर्ज कर अक्षत शर्मा व उसकी मित्र को गिरफ्तार किया गया था। सात दिन रिमाण्ड के बाद पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर फिर रिमाण्ड मांगा था, लेकिन अदालत ने सीआरपीसी की धारा 41ए के तहत नोटिस दिए बगैर गिरफ्तार करने को लापरवाही मानकर जमानत पर छोड़ने के आदेश जारी किए थे। इस आधार पर उन्हें 17सीसी का नोटिस जारी किया गया है।

Honey trape : अब पुलिस के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, जानें क्या है कारण
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
