scriptहनुमान जन्मोत्सव आज | .Human birth anniversary today | Patrika News
जोधपुर

हनुमान जन्मोत्सव आज

आज घरों में मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव

जोधपुरApr 27, 2021 / 11:47 am

Nandkishor Sharma

हनुमान जन्मोत्सव आज

हनुमान जन्मोत्सव आज

जोधपुर. संकटमोचक पवनपुत्र भगवान हनुमान का जन्मोत्सव मंगलवार को घरों में मनाया जाएगा। कोविड-गाइडलाइन के कारण हनुमान मंदिरों में ‘सवामणीÓ के आयोजन नहीं हो सकेंगे। सूरसागर बड़ा रामद्वारा परिसर स्थित हनुमान मंदिर में रामद्वारा के रामस्नेही संत सुंदरकाण्ड पाठ करेंगे। ज्योतिषियों के अनुसार इस बार 27 अप्रेल को शाम 8 बजकर 3 मिनट तक सिद्धि योग रहेगा। पूर्णिमा तिथि रात्रि 9.01 मिनट तक रहेगी। हनुमान का जन्म सूर्योदय के समय हुआ था, इसलिए हनुमान जयंती के दिन ब्रह्म मुहूर्त में पूजा करना शुभ माना गया है। रातानाडा गणेश टेकरी स्थित सर्व कार्य सिद्ध हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव सादगी पूर्वक मनाया जाएगा। पुजारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण भक्तों का मंदिर में प्रवेश वर्जित रहेगा। कोरोना गाइडलाइन पालना के साथ दोपहर में केवल 5 सदस्यों की ओर से सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा।
हनुमानगढ़ में जन्मोत्सव आज

चांदपोल के बाहर गोवर्धन तालाब में हनुमानगढ़ में मंगलवार को केसरीनंदन महावीर हनुमान का जन्मोत्सव मनाया जाएगा । हनुमानगढ़ बालाजी पाटोत्सव समिति के अध्यक्ष धर्मसिंह कच्छवाहा व सचिव देवेन्द्र व्यास ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए श्रृंगार , फूलमंडली व सुन्दरकांड पाठ आयोजित किया जाएगा ।

Home / Jodhpur / हनुमान जन्मोत्सव आज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो