....................................... हाईकोर्ट परिसर में ई लाइब्रेरी का उद्घाटन जोधपुर.झालामंड स्थित हाईकोर्ट परिसर में सोमवार को ई लाइब्रेरी का उद्घाटन सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अशोककुमार माथुर ने किया। न्यायाधीश पुष्पेंद्रसिंह भाटी तथा न्यायाधीश विनीतकुमार माथुर कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन अध्यक्ष नाथुसिंह राठोड़ ने बताया कि पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री स्वर्गीय हंसराज भारद्वाज की स्मृति में हाईकोर्ट के पुस्तकालय भवन में ई लाइब्रेरी स्थापित की गई है। पूर्व न्यायाधीश माथुर ने ई लाइब्रेरी की उपयोगिता बताते हुए कहा कि इससे जानकारी तुरंत और सटीक मिल सकती है। न्यायाधीश पुष्पेंद्रसिंह भाटी तथा न्यायाधीश विनीतकुमार माथुर ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।इस बीच एडवोकेट क्लर्क एसोसिएशन चैम्बर का उद्घाटन भी किया गया।कार्यक्रम में बार काउंसिल के चेयरमैन राजेश पँवार, कुलदीप माथुर, मनीष सिसोदिया,दिलीप सिंह उदावत, अतिरिक्त महाधिवक्ता मनीष व्यास,इंदराज चौधरी,देवेंद्र सिंह मेहलाना,जयप्रकाश भारद्वाज,संदीप शाह, दीपक चौधरी,श्याम लदरेचा,ऐशोसिएशन के उपाध्यक्ष रतनाराम ठोलियाँ,महासचिव दर्शनराम,सहसचिव कैलाश कुमार,पुस्तकालय सचिव भगवती पँवार,कोषाध्यक्ष कँवरलाल विश्नोई,एडवोकेट क्लर्क एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्रसिंह चौधरी,महासचिव पुनाराम सेन सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट तिरूपति चंद शर्मा ने किया।