scriptRajasthan Crime News: सुबह घर पहुंचे थे भाई-बहन, हटाया कंबल तो खून में लथपथ दिखा मां का चेहरा, खो बैठे होश | Husband killed his wife in Ratanada Harijan Basti of Jodhpur | Patrika News
जोधपुर

Rajasthan Crime News: सुबह घर पहुंचे थे भाई-बहन, हटाया कंबल तो खून में लथपथ दिखा मां का चेहरा, खो बैठे होश

रातानाडा थानाधिकारी प्रदीप डांगा ने बताया कि हरिजन बस्ती निवासी पूजा 32 पत्नी अजय बारासा की सिर पर घातक हथियार से हमला करके हत्या की गई है।

जोधपुरNov 07, 2024 / 08:35 am

Rakesh Mishra

jodhpur murder news
Jodhpur Crime News: रातानाडा हरिजन बस्ती में आपसी विवाद व झगड़े के बाद नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के एक कर्मचारी ने पत्नी की हत्या कर दी और कंबल ओढ़ाकर फरार हो गया। गली में ही मौसी के घर से बेटा व बेटी सुबह घर लौटे तो फर्श पर खून से लथपथ मां का शव देख चिल्लाए। आस-पड़ोसी व रातानाडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल आरोपी पकड़ा नहीं जा सका है।

संबंधित खबरें

रातानाडा थानाधिकारी प्रदीप डांगा ने बताया कि हरिजन बस्ती निवासी पूजा 32 पत्नी अजय बारासा की सिर पर घातक हथियार से हमला करके हत्या की गई है। पति मौके से फरार है। वह नगर निगम में अतिक्रमण निरोधक दस्ते में कर्मचारी है। उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पति की तलाश की जा रही है। महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपा।

रात दो-तीन बजे हत्या करने का अंदेशा

पुलिस का कहना है कि पूजा व अजय ने प्रेम विवाह कर रखा है। मृतका का पीहर भी हरिजन बस्ती में ही है। इनके 15 साल का एक बेटा व 11 साल की एक बेटी है। जो मंगलवार रात मकान के पास गली में ही रहने वाली मौसी के घर गए थे। रात को वहीं रुक गए थे। सुबह दोनों भाई बहन अपने घर लौटे तो पिता नजर नहीं आए। दोनों ने मां को आवाज लगाई, लेकिन जवाब नहीं मिला।
फर्श में बिछे गद्दे पर मां के चेहरे से कंबल हटाई तो मां खून से लथपथ दिखाई दी। उसकी मृत्यु हो चुकी थी। भाई बहन के चिल्लाने पर आस-पास के मोहल्लेवासी बाहर आए। सुबह 9.30 बजे पुलिस को सूचना दी गई। आइपीएस अधिकारी व सहायक पुलिस आयुक्त पूर्व हेमंत कलाल व थानाधिकारी प्रदीप डांगा मौके पर पहुंचे। एफएसएल को बुलाकर साक्ष्य संकलित कराए गए। पति की तलाश में टीमें गठित की गई हैं।

Hindi News / Jodhpur / Rajasthan Crime News: सुबह घर पहुंचे थे भाई-बहन, हटाया कंबल तो खून में लथपथ दिखा मां का चेहरा, खो बैठे होश

ट्रेंडिंग वीडियो