जोधपुर

मैंने जोधपुर के विकास के लिए एक-एक पल गुजारे : गहलोत

 
वैभव के नामांकन के बाद सभा,कांग्रेस पार्टी के सामने वैभव गहलोत की जमानत मैं देकर आया हूं: पायलट

जोधपुरApr 09, 2019 / 09:26 pm

Abhishek Bissa

मैंने जोधपुर के विकास के लिए एक-एक पल गुजारे : गहलोत

 
जोधपुर. जोधपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत के मंगलवार को नामांकन भरने के बाद उनके पिता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के परंपरागत चुनाव कार्यालय के बाहर ही जनसभा हुई।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुझे आपने मौका दिया और बनाया है। मैंने जोधपुर के विकास के लिए एक-एक पल गुजारे हैं। गहलोत ने जोधपुर में स्थापित देश के नामचीन इंस्टीट्यूट को जोधपुर में लाने के कार्य भी बताए और कहा कि 40 साल की बातों को बताने में 40 घंटे भी कम होंगे। पीसीसी अध्यक्ष व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में पांच साल का लेखा-जोखा तक नहीं दिया। भाजपा के समय जोधपुर की उपेक्षा हुई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के सामने वैभव की जमानत मैं देकर आया हूं। इसलिए आपको वैभव को जिताना है। कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत ने कहा कि वे जोधपुर की जनता के सुख-दुख में भागीदार बनेंगे, जयपुर व दिल्ली तक जोधपुर की आवाज बनेंगे। कार्यक्रम में एआईसीसी के महासचिव अविनाश पांडे ने कहा कि पूरे देश में अब बदलाव की लहर चल रही है। कार्यक्रम में एआईसीसी सचिव विवेक बंसल, मंत्री बीडी कल्ला, लालचंद कटारिया, शांति धारीवाल, हरीश चौधरी, सुखराम विश्नोई, रघु शर्मा, प्रतापसिंह खाचरियावास, सालेह मोहम्मद, अशोक चांदणा, भंवरसिंह भाटी, महेन्द्र चौधरी, जोधपुर प्रभारी सत्येन्द्र भारद्वाज, पुखराज पाराशर, हीराराम मेघवाल, सईद अंसारी, मनीषा पंवार, दिव्या मदेरणा, मीना कंवर, महेन्द्र विश्नोई, किशनाराम विश्नोई, जगदीश जांगिड़, संयम लोढ़ा व चंद्रभान समेत कई कांग्रेस के दिग्गज नेता, मंत्री व विधायकगण जनसभा में मौजूद थे।

Home / Jodhpur / मैंने जोधपुर के विकास के लिए एक-एक पल गुजारे : गहलोत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.