scriptजोधपुर के आसामान में पहली बार दिखीं 9 हॉक विमान की कलाबाजियां, देखें फोटोज | Patrika News
जोधपुर

जोधपुर के आसामान में पहली बार दिखीं 9 हॉक विमान की कलाबाजियां, देखें फोटोज

7 Photos
6 years ago
1/7
Indian Air Force, jodhpur news, jodhpur airforce, jodhpur Air base, air show in Jodhpur, Surya Kiran Aerobatic Team
2/7
वायुसेना की एरोबेटिक टीम सूर्यकिरण में नए ब्रिटिश हॉक एमके-१३२ विमान शामिल होने के बाद राजस्थान में पहली बार फुल रिहर्सल जोधपुर में हुआ। फोटो क्रेडिट : जितेंद्र परिहार
3/7
सूर्यनगरी जोधपुर के आसमान पर मंगलवार सुबह दस बजे एक साथ ९ हॉक विमान विभिन्न मैनुवर के साथ हैरतअंगेज प्रदर्शन करते नजर आए। फोटो क्रेडिट : जितेंद्र परिहार
4/7
इस दौरान सभी ९ विमान ६५० से ७५० किलोमीटर प्रति घण्टे की स्पीड से उड़े। फोटो क्रेडिट : जितेंद्र परिहार
5/7
सूर्यकिरण विमानों का डिस्पले वायुसेना की ५२ स्क्वॉड्रन करती है, जिसे शार्क कहते हैं। इसका मुख्यालय बीदर में है। फोटो क्रेडिट : जितेंद्र परिहार
6/7
शहर के लोग अपनी छतों से सूर्यकिरण के विभिन्न एयर फोर्मेशन देखा। सूर्यकिरण टीम पिछले साल सितम्बर में जोधपुर आई थी। फोटो क्रेडिट : जितेंद्र परिहार
7/7
इस एयर शो को देखने शहर की कई दिग्गज हस्तियों और एयरफोर्स के वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित स्कूली बच्चे भी पहुंचे। फोटो क्रेडिट : जितेंद्र परिहार
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.