Thieve in temple : रात को मंदिर में मूर्तियां खण्डित की, सुबह हुआ यह हाल
- मध्यरात्रि में ताले तोड़े और दोपहर में पुलिस के हत्थे चढ़ा
जोधपुर
Published: February 27, 2022 01:33:11 am
जोधपुर
झंवर थानान्तर्गत बम्बोर दर्जियान गांव के बाहर पाबूजी मंदिर के ताले तोड़कर दान पात्र से चढ़ावा चुरा लिया गया। साथ ही मूर्तियां खण्डित कर धार्मिक भावनाएं आहत की गईं। वारदात से सक्रिय हुई झंवर थाना पुलिस ने शनिवार को एक युवक को गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि बम्बोर दर्जियान गांव के बाहर पाबूजी का मंदिर है। शुक्रवार मध्यरात्रि ताले तोड़कर चोर अंदर घुसा। वह गर्भ गृह तक पहुंचा और कीमती सामान व पूजन सामग्री बिखेर दी। तोड़-फोड़ भी की गई। दान पात्र का ताला तोड़कर उसमें से रुपए चुरा लिए। इतना ही नहीं, मंदिर से सांवलिया भगवान की मूर्तियाें में तोड़-फोड़ भी की गई। पुजारी व ग्रामीण शनिवार सुबह मंदिर पहुंचे तो चोरी का पता लगा। पुलिस ने मौका मुआयना किया और तलाश शुरू की गई। संदिग्धों से पूछताछ के बाद बम्बोर दर्जियान गांव निवासी पुखराज (30) पुत्र मांगीलाल मेघवाल को हिरासत में लिया गया। वारदात स्वीकारने पर उसे गिरफ्तार किया गया। उससे पूछताछ की जा रही है।
चोरी की बुलेट पर घूम रहा युवक गिरफ्तार
रातानाडा थाना पुलिस ने हरिजन बस्ती में मकान के बाहर खड़ी बुलेट मोटरसाइकिल चुराने के मामले में शनिवार को एक युवक को गिरफ्तार किया। वह चोरी की बाइक लेकर घूम रहा था।
पुलिस के अनुसार हरिजन बस्ती निवासी रवि पुत्र हीरालाल वाल्मिकी की बुलेट मोटरसाइकिल घर के बाहर से चोरी कर ली गई। इस संबंध में शुक्रवार को चोरी का मामला दर्ज कराया गया। सीसीटीवी फुटेज व अन्य सुरागों के आधार पर पुलिस ने तलाश शुरू की और चोरी की बुलेट लेकर घूम रहे कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड में सेक्टर 6डब्ल्यू निवासी मुश्ताक अली पुत्र शरीफ मोहम्मद को गिरफ्तार किया। उससे बुलेट भी बरामद की गई है।

Thieve in temple : रात को मंदिर में मूर्तियां खण्डित की, सुबह हुआ यह हाल
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
