7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपके आस पास भी हो रहा है कहीं ऐसा तो हो जाए सावधान

क्योंकि तबाही मचाने के लिए काफी है एक चिंगारी-आवासीय क्षेत्र में व्यावसायिक गतिविधियों में घरेलू गैस सिलेंडरों का दुरुपयोग

2 min read
Google source verification
If You Happen To Be Around It, Be Careful.

बासनी. कुड़ी सेक्टर 1 मार्ग पर फास्ट फूड की दुकान पर रखा घरेलू गैस सिलेंडर।


बासनी (जोधपर).

कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड में संचालित हो रहे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में घरेलू गैस का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है। सख्त कार्रवाई के अभाव में कुड़ी क्षेत्र में संचालित हो रही चाय की थडिय़ों, खाने पीने की दुकानों, ढाबों आदि में व्यावसायिक सिलेंडर के बजाय घरेलू गैस को ही काम में लिया जा रहा है। नियमों से बेपरवाह होकर गैस का दुरुपयोग करने वालों की लापरवाही से क्षेत्र में हादसे की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। बासनी पत्रिका टीम ने कुड़ी हाउसिंग बोर्ड के विभिन्न सेक्टरों में पड़ताल की तो खाने पीने की दर्जनों दुकानों, ढाबों, भोजनालयों में व्यवसायिक के बजाय घरेलू गैस सिलेंडर ही काम में लिए जाते मिले।

डिस्कॉम कार्यालय
कुड़ी सेक्टर एक स्थित डिस्कॉम कार्यालय के बाहर ही अतिक्रमण करके रखे गए ढाबे में चाय बनाने के लिए घरेलू गैस सिलेंडर ही काम में लिया जा रहा था। इसके पास ही युवाओं का एक समूह सिगरेट के कश लगा रहा था। ऐसे में हल्की सी चिंगारी से भी यहां हादसा हो सकता है, लेकिन किसी को भी परवाह नहीं। इसी ढाबे से थोड़ा आगे चलने पर ही एक और ढाबा नजर आया। यहां भी नियमों का दुरुपयोग हो रहा था।

सेक्टर 6 मुख्य बाजार
कुड़ी के सबसे व्यस्तम कहे जाने वाले इस बाजार में मिठाई की दुकान पर घरेलू गैस सिलेंडर से ही नमकीन उत्पाद बनाए जा रहे थे। इससे कुछ कदमों की दूरी पर ही चाय विक्रेता की दुकान पर भी इसी तरह का नजारा दिखा। इन दुकानों में फायर सेफ्टी के भी कोई इंतजाम नहीं दिखे। ऐसे में यहां कभी भी हादसा होने के दौरान आग बुझाने के लिए भी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। वहीं क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए भी खतरा पैदा होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है।

अपने स्वार्थ के लिए मोल ले रहे खतरा
ऐसा नहीं है कि नियमों को तोड़ रहे दुकानदारों को घरेलू गैस सिलेंडर के व्यावसायिक उपयोग से पैदा होने वाले खतरों के बारे में पता नहीं है, लेकिन पुलिस व रसद विभाग की ठोस कार्रवाई के अभाव में अवैध कार्य करने वालों को कोई भय नहीं है। ऐसे लोग अपने स्वार्थ के लिए दूसरों का जीवन भी खतरे में डाल रहे हैं।

नहीं रुक रही व्यावसायिक गतिविधियां
कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड में आवासन मंडल की अनदेखी से जहां एक के बाद एक धड़ल्ले से अवैध निमार्ण हो रहे हैं। वहीं क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में व्यावसायिक गतिविधियां भी संचालित हो रही है। इसके बावजूद भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।