- गाडी संख्या 16508 बेंगलुरू-जोधपुर ट्रेन 25, 27 अप्रेल व 2 मई को बेंगलुरू से रवाना होगी, वह निर्धारित मार्ग धारवाड़, लोंडा, बेलगावि, घटप्रभा, मिराज, सांगली, कराड़, सतारा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया हुब्बली-गदग-बगलकोट-विजयपुरा-होटगी-शोलापुर- पुणे होकर संचालित होगी।
- गाडी संख्या 16533 जोधपुर-बेंगलुरू ट्रेन 27 अप्रेल व 4 मई को जोधपुर से रवाना होगी, वह निर्धारित मार्ग सतारा, मिराज, बेलगावि, लोंडा, धारवाड़, हुब्बली के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया पुणे-शोलापुर-होटगी-विजयपुरा-बगलकोट-गदग होकर संचालित होगी।
- गाडी संख्या 16533 जोधपुर-बेंगलुरू ट्रेन 27 अप्रेल व 4 मई को जोधपुर से रवाना होगी, वह निर्धारित मार्ग सतारा, मिराज, बेलगावि, लोंडा, धारवाड़, हुब्बली के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया पुणे-शोलापुर-होटगी-विजयपुरा-बगलकोट-गदग होकर संचालित होगी।
- गाडी संख्या 16534 बेंगलुरू-जोधपुर ट्रेन 24 अप्रेल व 1 मई को बेंगलुरू से रवाना होगी, वह निर्धारित मार्ग हुब्बली, धारवाड़, लोंडा, बेलगावि, मिराज, सतारा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया गदग-बगलकोट-विजयपुरा-होटगी-शोलापुर-पुणे होकर संचालित होगी।
-------------- सम्मानित होने वाले टीटीई का किया स्वागत
जोधपुर। इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ ऑर्गेनाइजेशन की ओर से 67वें रेल सप्ताह समारोह के तहत सम्मानित होने वाले टीटीई का अभिनंदन किया गया। ऑर्गेनाइजेशन के मंडल सचिव के जे अय्यर ने बताया कि टिकट चेकिंग स्टाफ अवतार सिंह, संदीप मीणा, मोहम्मद साबिर, सुनील त्यागी, मेहरदीन खान व जगदीश दास को उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। ऑर्गेनाइजेशन की ओर से सम्मानित होने वाले कर्मचारियों को स्मृति चिह्न प्रदान व माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया।
जोधपुर। इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ ऑर्गेनाइजेशन की ओर से 67वें रेल सप्ताह समारोह के तहत सम्मानित होने वाले टीटीई का अभिनंदन किया गया। ऑर्गेनाइजेशन के मंडल सचिव के जे अय्यर ने बताया कि टिकट चेकिंग स्टाफ अवतार सिंह, संदीप मीणा, मोहम्मद साबिर, सुनील त्यागी, मेहरदीन खान व जगदीश दास को उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। ऑर्गेनाइजेशन की ओर से सम्मानित होने वाले कर्मचारियों को स्मृति चिह्न प्रदान व माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया।