iit jodhpur : आइआइटी जोधपुर का 8वां दीक्षांत समारोह, 516 विद्यार्थियों को मिली डिग्री
जोधपुरPublished: Nov 12, 2022 10:52:29 pm
जोधपुर. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) जोधपुर के 8वें दीक्षांत समारोह में शनिवार शाम 516 छात्र-छात्रों को डिग्री प्रदान की गई।


iit jodhpur : आइआइटी जोधपुर का 8वां दीक्षांत समारोह, 516 विद्यार्थियों को मिली डिग्री,iit jodhpur : आइआइटी जोधपुर का 8वां दीक्षांत समारोह, 516 विद्यार्थियों को मिली डिग्री
समारोह के मुख्य अतिथि एक्सिलर वेंचर्स के अध्यक्ष डॉ. क्रिस गोपालकृष्णन, विशिष्ठ अतिथि निदेशक सीएसआइआर- राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला पुणे डॉ. आशीष लेने थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आइआइटी जोधपुर के निदेशक प्रो. शान्तनु कुमार ने की। समारोह में 16 पीएचडी, 58 एमबीए, 123 एम टेक के छात्रों को डिग्री प्रदान की गई। डिग्री और गोल्ड मेडल पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे।