scriptIIT Jodhpur did wonders with the sandy soil of the desert | रेगिस्तान की बालू मिट्टी से आइआइटी जोधपुर ने किया कमाल | Patrika News

रेगिस्तान की बालू मिट्टी से आइआइटी जोधपुर ने किया कमाल

locationजोधपुरPublished: Jul 10, 2023 09:01:31 pm

- 15 साल में बालू मिट्टी से बनाए 6 बड़े आविष्कार व तकनीक

रेगिस्तान की बालू मिट्टी से आइआइटी जोधपुर ने किया कमाल
रेगिस्तान की बालू मिट्टी से आइआइटी जोधपुर ने किया कमाल
जोधपुर. जिस बालू मिट्टी में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) जोधपुर की स्थापना की गई है उसी बालू को आइआइटी पैरों की धूल से निकालकर माथे का चंदन बनाने पर लगी हुई है। बीते 15 साल में आइआइटी जोधपुर ने बालू मिट्टी को प्रोसस करके छह बड़े आविष्कार किए हैं, जिसमें हवाई जहाज के ईंधन से लेकर अंतरीक्ष रॉकेट का ल्यूब्रिकेंट शामिल है। इस बालू मिट्टी ने मोबाइल में बैटरी फटने की समस्या से निजात दिलाई वहीं शॉर्क मछलियों को मारकर प्राप्त होने वाले स्क्वेलीन पदार्थ भी बालू ने तैयार कर दिया। आइआइटी जोधपुर के रसायन विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ राकेश शर्मा राजस्थान के दौसा जिले के ही है और इस मिट्टी के होने की वजह से ही वे स्वयं बालू मिट्टी की नई-नई तकनीक विश्व के सामने ला रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.