खेत में बायो डीजल का अवैध कारोबार, दो गिरफ्तार
- एसओजी की कार्रवाई
- बायो डीजल से भरे ड्रम, टैंकर व पंप जब्त
Published: 04 Mar 2021, 06:10 PM IST
जोधपुर.
राज्य की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने गुरुवार को मथानिया के पास खेत में दबिश देकर बायो डीजल बेच रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। बायो डीजल से भरे अनेक ड्रम व एक टैंकर के साथ ही पंप भी जब्त किया गया।
एसओजी सूत्रों के अनुसार मथानिया के पास खेत में अवैध रूप से बायो डीजल का स्टॉक कर बेचने के कारोबार होने का पता लगा। एसओजी निरीक्षक जब्बरसिंह के नेतृत्व में खेत में दबिश दी गई, जहां से टैंकर से ड्रम में बायो डीजल भर अन्यत्र बेचने के लिए ले जाते दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। मौके से एक बोलेरो पिकअप और उसमें रखे बायो डीजल से भरे कुछ ड्रम व मोटर पंप मशीन भी जब्त की गई। इसके अलावा मौके से एक एक टैंकर भी कब्जे में लिया गया है। जिसमें बड़ी मात्रा में बायो डीजल भरा होने का अंदेशा है। एसओजी की सूचना पर सहायक पुलिस आयुक्त (मण्डोर) राजेन्द्र प्रसाद दिवाकर व मथानिया थानाधिकारी डॉ गौतम डोटासरा मौके पर पहुंचे और बायो डीजल जब्त करने की कार्रवाई शुरू की। आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मथानिया निवासी खेत मालिक अचलाराम पुत्र बंशीलाल व रजासनी निवासी मंगलदास पुत्र ओमदास को गिरफ्तार किया गया। बोलेरा पिकअप भी जब्त की गई है।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज