अवैध कॉलोनियों का जाल जोधपुर में कायम, जेडीए की कार्रवाई
जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त कमर चौधरी के निर्देशानुसार प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते की ओर से निरन्तर अवैध निर्माणों, अतिक्रमणों सहित अवैध कॉलानियों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।

जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त कमर चौधरी के निर्देशानुसार प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते की ओर से निरन्तर अवैध निर्माणों, अतिक्रमणों सहित अवैध कॉलानियों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को दस्ते की ओर से ग्राम नान्दड़ा कलां में अवैध निर्माण व अवैध कॉलोनी तथा कुम्हारों की ढाणी क्षेत्र में चल रह अवैध निर्माण कार्य को बंद करवाया गया।
उपायुक्त पूर्व अनिल कुमार पूनिया तथा मुख्य प्रवर्तन नियंत्रक नाजिल अली खान के निर्देशानुसार दस्ते द्वारा ग्राम नान्दड़ा कलां का मौका निरीक्षण किया गया। खसरा संख्या 38 में विनायक विहार तृतीय नाम से लगभग 8 बीघा में अवैध कॉलोनी काटी पाई गई। मौके पर मुडिया सडक़ें एवं मुटाम लगे हुए पाए गए। प्राधिकरण द्वारा नियमानुसार अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसी प्रकार दस्ते द्वारा खसरा संख्या 38 में ही बिना सक्षम स्वीकृति के अवैध भवन निर्माण कार्य तथा कुम्हारों की ढाणी क्षेत्र में राजकीय स्कूल से पहले श्रीयादे चारा टाल के सामने अवैध रूप से बिना प्राधिकरण की स्वीकृति के तीन दुकानों एवं भवन का निर्माण कार्य प्रगतिरत पाया गया।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज