scriptBurnt wine shop : अवैध बिक्री बंद कराई तो शराब गोदाम में आग लगाई | illegal sale is stopped, then the liquor warehouse was set on fire | Patrika News

Burnt wine shop : अवैध बिक्री बंद कराई तो शराब गोदाम में आग लगाई

locationजोधपुरPublished: Oct 05, 2022 12:10:15 am

Submitted by:

Vikas Choudhary

– गार्ड ने समय पर आग बुझाई, तीन व्यक्तियों पर एफआइआर दर्ज

Burnt wine shop : अवैध बिक्री बंद कराई तो शराब गोदाम में आग लगाई

Burnt wine shop : अवैध बिक्री बंद कराई तो शराब गोदाम में आग लगाई

जोधपुर।
राजीव गांधी नगर थानान्तर्गत (Police station Rajeev Gandhi nagar) अरणा झरना (Arna Jharna) चौराहे के पास शराब के एक गोदाम में केरोसीन डालकर आग (Burnt in liqour godown) लगा दी गई। गार्ड ने समय पर काबू पा लिया। तीन व्यक्तियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई है।
पुलिस के अनुसार राजवा गांव निवासी काजूसिंह का अरना झरना चौराहे के पास शराब का लाइसेंसशुदा गोदाम है। रात को बतौर गार्ड महेन्द्रसिंह पास ही बैठा था। तब एसयूवी में सवार तीन व्यक्ति वहां आए और शटर ऊपर कर केरोसीन डाल आग लगा दी। गार्ड ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकियां दी। फिर आरोपी वहां से भाग गए। तब गार्ड ने शटर खोलकर आग पर काबू पाया। तब तक शराब के तीन-चार कार्टन जल चुके थे।
राजवा निवासी काजूसिंह के भाई ज्ञानसिंह ने मूलत: देचू हाल ठेंगड़ी नगर निवासी जसवंतसिंह, मूलत: चोरडि़या हाल ठेंगड़ी नगर निवासी स्वरूपसिंह व चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया। आरोपियों का सुराग नहीं लग पाया है। एएसआइ बिरदाराम का कहना है कि आरोपियों की पूर्व में शराब की अवैध ब्रांच थी। दूसरे पक्ष ने शराब का लाइसेंस लिया तो ब्रांच बंद करवा दी थी। इसको लेकर दोनों में रंजिश है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो