जोधपुर

अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी

बालेसर. जोधपुर जिले के बालेसर क्षेत्र में केतु मदा गांव में आबकारी पुलिस ने छापा मारकर अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री जब्त कर शराब से भरे 201 कार्टन जब्त किए। मौके से दो वाहन जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

जोधपुरSep 13, 2020 / 04:35 pm

pawan pareek

अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी

बालेसर. जोधपुर जिले के बालेसर क्षेत्र में केतु मदा गांव में आबकारी पुलिस ने छापा मारकर अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री जब्त कर शराब से भरे 201 कार्टन जब्त किए। मौके से दो वाहन जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी उदयभानु चारण ने बताया कि आबकारी आयुक्त कार्यालय में बालेसर क्षेत्र के केतु मदा गांव में रेतीले धोरों के बीच अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री की सूचनाएं मिल रही थी। जब आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार अवैध शराब बनाने अवैध शराब बेचने के खिलाफ प्रभावी रोकथाम के लिए निरोधात्मक कार्यवाही अभियान चलाया जा रहा है।
शनिवार को पुख्ता जानकारी के आधार पर आबकारी आयुक्त एवं अतिरिक्त आबकारी आयुक्त डॉ.बजरंग सिंह के निर्देशानुसार आबकारी विभाग की चार टीमों ने शनिवार को केतु मदा गांव में छापा मारकर अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री को जब्त किया गया तथा मौके से स्प्रिट से बनी हुई अवैध शराब देसी से भरे 201 कार्टन में भरी अवैध शराब , एवं 4 स्प्रिट के जेरीकन जब्त किए।
दो वाहन और सामान जब्त

आबकारी विभाग के सीआइ सुरेश देवासी ने बताया कि केतु मदा गांव में स्प्रिट से अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का सामान, खाली बोतलें,ढक्कन,लेबल, पैकिंग मशीन,12 खाली जेरीकन किया और मौके से एक स्कॉर्पियो सहित दो वाहन जब्त किए गए हैं।

एक आरोपी गिरफ्तार
आबकारी निरीक्षक सुरेश देवासी ने बताया कि अवैध शराब की फैक्ट्री चलाने और शराब बनाने के आरोप में केतुमदा निवासी प्रशांत सिंह पुत्र सुमेर सिंह को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान मुख्य आरोपी अनोप सिंह पुत्र सुमेर सिंह निवासी बापिणी, सह आरोपी चतुर सिंह पुत्र राम सिंह निवासी केतु मदा मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है।

यह थे टीम में शामिल

अवैध शराब फैक्ट्री सहित भारी मात्रा में अवैध शराब पकडऩे वाली आबकारी विभाग की टीम में जिला आबकारी अधिकारी उदयभानु चारण, सहायक जिला आबकारी अधिकारी गजेंद्र सिंह, सहायक आबकारी अधिकारी पोमाराम, आबकारी थाना सुरपुरा के थानाधिकारी नितिन दवे, आबकारी निरीक्षक सुरेश देवासी, आबकारी निरीक्षक सोमकरण विश्नोई, निरीक्षक पूजा मराठी , निरीक्षक कीर्ति सोनी, एएसआइ मांगीलाल बिश्नोई और जोधपुर आबकारी थाना शहर पूर्व के प्रभारी देवाराम चौधरी सहित आबकारी विभाग के पुलिसकर्मी शामिल थे।

Home / Jodhpur / अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.