Heavy Rain Alert: मौसम विभाग की 7 जिलों के लिए बड़ी चेतावनी, शुरु होने वाला है भारी बारिश का दौर

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार 3 जुलाई को जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है

जोधपुर। मौसम विभाग ने मई-जून में अच्छी बारिश के बाद अब जुलाई में भी अच्छी बरसात संभावना जताई है। उधर, दक्षिणी पश्चिमी मानसून ने रविवार को पूरे देश को कवर कर लिया। मौसम विभाग ने शेष बचे राजस्थान के उत्तरी हिस्से, पंजाब और हरियाणा के दक्षिणी हिस्से में भी मानसून पहुंचने की घोषणा कर दी। इसी के साथ पूरे देश में मानसून छा गया जो निर्धारित तिथि से छह दिन पहले है। मानसून के पूरे देश को कवर करने की सामान्य तिथि 8 जुलाई है। मौसम विभाग ने 5 और 7 जून के लिए बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, कोटा, सवाईमाधोपुर, टोंक और उदयपुर जिले में भारी बारिश (Heavy Rain Alert) की चेतावनी जारी की है।
यह भी पढ़ें-

वहीं मौसम विभाग के अनुसार सोमवार 3 जुलाई को जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। पश्चिमी राजस्थान की बात करें तो सोमवार को बीकानेर और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है। इसी तरफ मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को भी जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश (Heavy Rain Alert) हो सकती है।
यह भी पढ़ें-

वहीं पाली जिले के मोखमपुरा के पास सूकड़ी नदी में नहाते समय छह दोस्त पानी के तेज बहाव में फंस गए। हिमांशु (15) निवासी हरजी जिला जालोर व निर्मल (17) निवासी मोखमपुरा की डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने चार किशारों को बचा लिया। टोंक जिलें में हो रही बारिश (Heavy Rain Alert) से बनास नदी में गहलोद के पास नदी पर बनी रपट बह गई। इससे डेढ़ दर्जनों गांवों का टोंक जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया।

बड़ी खबरें

Jammu And Kashmir Encounter : राजस्थान से सटी सीमा पर हुआ था राजौरी में मारे गए पाकिस्तानी आतंकी का प्रशिक्षणउत्तरकाशी रेस्क्यू ऑपरेशन में बार - बार आ रही बाधाएं, बीते 14 दिनों फंसे हैं 41 मजदूर, अगले 12 घंटे बेहद अहमGood News: अगले साल मार्च तक ट्रैक पर दौड़ेगी स्लीपर वंदे भारत, राजधानी की रूट पर रात में चलेगी, जानें इसकी खासियतराजस्थान में आज कांग्रेस की सात गारंटी बनाम पीएम मोदी की गारंटी या हनुमान प्रतिज्ञा पर होगी वोटिंग!Weather Forecast : आज से आठ राज्यों में भारी बारिश गिरेंगे ओले, 72 घंटे में 10 डिग्री से नीचे गिरेगा पाराMahadev App News: ईडी डायरेक्टर को लिखा पत्र कोर्ट में पेश, असीम दास ने लिखा मुझे फंसाया गया, मैंने किसी कांग्रेसी नेता को नहीं दिया पैसाकड़क मॉर्निंग में आज: राजस्थान में 199 सीटों पर मतदान, पीएम मोदी रहेंगे कर्नाटक के दौरे पर, प्रियंका गांधी भी रहेगी तेलंगाना मेंGood News: देश में काफी कम कीमत पर मिलेंगी इन दुर्लभ बीमारियों की दवा, यहां चेक करें पूरी लिस्ट
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.