scriptVACCINATION—लघु उद्योग भारती में टीकाकरण शिविर | Immunization Camp in SSI Bharati | Patrika News
जोधपुर

VACCINATION—लघु उद्योग भारती में टीकाकरण शिविर

– 200 ने लगाई वैक्सीन

जोधपुरJul 14, 2021 / 11:08 pm

Amit Dave

VACCINATION---लघु उद्योग भारती में टीकाकरण शिविर

VACCINATION—लघु उद्योग भारती में टीकाकरण शिविर

जोधपुर।
लघु उद्योग भारती की ओर से भारती सभागार में कोरोना बचाव टीकाकरण (वैक्सीन) कैम्प आयोजित किया गया। भारती जोधपुर महानगर अध्यक्ष सुरेशकुमार विश्नोई ने बताया कि कैम्प में 18 से 44 वर्ष आयु तक के औद्योगिक इकाइयों के मालिकों, कर्मचारियों, श्रमिकों व उनके परिजनों को कोविशील्ड का टीका लगाया गया। कैम्प में 200 से अधिक नागरिक लाभान्वित हुए। भारती के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम ओझा व जोधपुर अंचल महासचिव महावीर चौपड़ा ने बताया कि चिकित्सा विभाग के सहयोग से टीकाकरण (वैक्सीन) कैम्प जोधपुर अंचल की सभी इकाइयों मे आयोजित किए जा रहे है। जोधपुर महानगर में अभी तक 7 वैक्सीनेशन कैम्प में दो हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
—-

होटल-रेस्टोरेंट्स कार्मिकों के लिए वैक्सीनेशन कैम्प
जोधाणा होटल्स व रेस्टोरेंट्स सोसायटी व चिकित्सा विभाग की ओर से वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित किया गया। सोसायटी अध्यक्ष जेएम बूब ने बताया कि कैम्प में सोसायटी से जुड़ी विभिन्न होटलों के स्टाफ को कोविशील्ड की पहली डोज लगाई गई। शिविर में कुल 200 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

Home / Jodhpur / VACCINATION—लघु उद्योग भारती में टीकाकरण शिविर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो