scriptVEER DURGADAS RATHORE—मारवाड़ के गौरव को बढ़ाने में दुर्गादास राठौड़ की अहम भूमिका | Important role of Durgadas Rathod in increasing the pride of Marwar | Patrika News
जोधपुर

VEER DURGADAS RATHORE—मारवाड़ के गौरव को बढ़ाने में दुर्गादास राठौड़ की अहम भूमिका

– 384वीं दुर्गादास राठौड़ जयन्ती समारोह सम्पन्न- अश्वारोही प्रतिमा पूजन व प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

जोधपुरAug 10, 2022 / 06:28 pm

Amit Dave

VEER DURGADAS RATHORE---मारवाड़ के गौरव को बढ़ाने में दुर्गादास राठौड़ की अहम भूमिका

VEER DURGADAS RATHORE—मारवाड़ के गौरव को बढ़ाने में दुर्गादास राठौड़ की अहम भूमिका

जोधपुर।
वीर दुर्गादास राठौड़ ने मारवाड़ के गौरव को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई और जीवन्तपर्यन्त संघर्ष कर स्वाधीनता के लिए प्रयासरत् रहे। यह विचार जयपुर दूरदर्शन के पूर्व वरिष्ठ निदेशक नन्द भारद्वाज ने व्यक्त किए। वीर दुर्गादास राठौड़ स्मृति समिति, मेहरानगढ़ म्यूजि़यम ट्रस्ट, मरुगंधा संस्था, लायन्स क्लब जोधाणा व नवीन शिशु निकेतन के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज सभागार में वीर दुर्गादास राठौड़ के वीर दुर्गादास राठौड़ की 384वें जयन्ती समारोह में शिरकत करते हुए भारद्वाज ने ‘‘वीर दुर्गादास राठौड़ की वर्तमान युग में प्रासंगिकता’’ विषय पर कहा कि दुर्गादास ने त्याग, समर्पण व मातृभूमि की रक्षा के लिए सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। दुर्गादास का व्यक्तित्व युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व सांसद गजसिंह ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि ऐसे चरित्रवान, वीर का जन्म मारवाड़ की धरती पर हुआ, जिन्होंने अपने व्यक्तित्व से मारवाड़ के नाम को विश्व में प्रसिद्ध किया। मुख्य अतिथि सूरसागर विधायक सूर्यकान्ता व्यास, विशिष्ट अतिथि दिलीप तोषनीवाल ने भी दुर्गादास को महान व्यक्तित्व बताया।
———–
पुष्पांललि अर्पित की
इससे पूर्व मसूरिया पहाड़ी पर स्थित पूर्व सांसद गजसिंह, अतिथियों व शहर के गणमान्य नागरिकों ने वीर दुर्गादास राठौड़ की अश्वरोही प्रतिमा का पूजन कर पुष्पांजलि अर्पित की।
———
प्रतिभाएं हुई सम्मानित
डॉ एसएन. मेडिकल कॉलेज सभागार में मुख्य समारोह में प्रतिभाओं का सम्मान हुआ। समिति उपाध्यक्ष डॉ. विक्रमसिंह भाटी ने समिति की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
जिसमें डॉ. गोविन्दसिंह राठौड़, प्रसन्नपुरी गोस्वामी, दिनेशकुमार सुथार, पायल श्रीमाल, नन्द भारद्वाज, सांगाराम जांगिड़, भैरूसिंह राठौड़, डॉ. अरविन्द चौहान, डॉ. आनन्दराज पुरोहित, डॉ. निर्मल गहलोत, डॉ. शरद थानवी, डॉ. गौतम भण्डारी, डॉ. राजेन्द्रसिंह, रेखा राकेश भाटी, मेहबूब अली, मुकेश गोदावत, मरहूम फिरोज अहमद काजी, उमर मोहम्मद राजनगारची, सुरभि चतुर्वेदी व अर्शी खानम को वीर दुर्गादास राठौड़ सम्माऩ दिया गया।

पुस्तक का लोकार्पण
कार्यक्रम में राजस्थानी शोध संस्थान के सहायक निदेशक डॉ. विक्रमसिंह भाटी लिखित पुस्तक ‘‘राजस्थानी लोक-नाट्य ख्याल (कुचामणी ख्याल के विशेष संदर्भ में)’’ का लोकार्पण किया गया।

निबन्ध व चित्रकला प्रतिभागी सम्मान
पूर्व सांसद गजसिंह ने कोणार्क विद्यालय में आयोजित निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता यशस्वनी कश्यप, भूमि सिंघवी, भव्य शर्मा, नेहा रामावत, दिव्यांशी डागा राधिका बारासा, संजीवनी राठौड़, कल्पना कंवर, जाह्नवी माथुर, साक्षी लोहार, रक्षिता वासयानी, मीमांसा त्रिपाठी, लक्षित गुप्ता, प्राची चौधरी, शिविका चौधरी, नन्दिता माथुर, सोमिल भण्डारी, कुमार रुद्र जोशी, रितिका, मोहम्मद अयूब, पी. हर्षित, अक्स जैन, विहाना रायसवाल, वैदिक रुनवाल, अनन्या वैष्णव, प्रणवी सांखला, वन्दित बाहेती को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न से सम्मानित किया । जीवन्त चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता रोमंथ शर्मा, कैलाश जांगिड़, नरेन्द्र देवल,, देबब्रत दे, प्रीति माहेश्वरी, अनिल चितारा को भी सम्मानित किया गया। अन्त में समिति के भागीरथ वैष्णव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन रतनसिंह चाम्पावत व भारती पिड़वा ने किया।

Home / Jodhpur / VEER DURGADAS RATHORE—मारवाड़ के गौरव को बढ़ाने में दुर्गादास राठौड़ की अहम भूमिका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो