scriptनिर्यात व्यवसाय में वित्त की महत्वपूर्ण भूमिका | Important role of finance in export business | Patrika News
जोधपुर

निर्यात व्यवसाय में वित्त की महत्वपूर्ण भूमिका

इपीसीएच व वल्र्ड ट्रेड सेन्टर जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में फ ाइनेंस फ ोर माइक्रो एण्ड स्मॉल एन्टरप्राइसेस विषय पर अवेयरनेस सेमिनार

जोधपुरJul 22, 2019 / 07:35 pm

Amit Dave

jodhpur

निर्यात व्यवसाय में वित्त की महत्वपूर्ण भूमिका

जोधपुर।

एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फोर हैण्डीक्राफ्ट्स (इपीसीएच) व वल्र्ड ट्रेड सेन्टर जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को बासनी स्थित कॉमन फैसिलिटी सेंटर में फ ाइनेंस फ ोर माइक्रो एण्ड स्मॉल एन्टरप्राइसेस विषय पर अवेयरनेस सेमिनार आयोजित की गई। सेमिनार का उद्घाटन जोधपुर हैण्डीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स फैडरेशन के पैटर्न निर्मल भण्डारी, फैडरेशन अध्यक्ष नरेश बोथरा, जोधपुर हैण्डीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव अशोक चौहान, कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प जोधपुर के सहायक निदेशक किरण वीएन, जिला उद्योग केन्द्र की सहायक निदेशक पूजा मेहरा व वल्र्ड ट्रेड सेन्टर के सहायक निदेशक नवनीत अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम के दौरान जोधपुर हैण्डीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स फैडरेशन के पैटर्न निर्मल भण्डारी ने बताया कि फ ाइनेंस विषय पर सेमिनार का आयोजन युवा पीढ़ी के लिए आवश्यक है। यह इपीसीएच व वल्र्ड ट्रेड सेंटर का सराहनीय प्रयास है। जोधपुर हैण्डीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स फैडरेशन के अध्यक्ष नरेश बोथरा ने कहा कि इस प्रकार के जागरूक सेमिनारों से जानकारी हासिल कर छोटे निर्यातक अपने व्यवसाय का विस्तार कर सकते है। जोधपुर हैण्डीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव अशोक चौहान ने अपने आर्टिजन से लेकर प्रमुख निर्यातक बनने तक के सफ र के अनुभवों को साझा किया। कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प जोधपुर के सहायक निदेशक किरण वीएन ने वित्त से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी दी। जिला उद्योग केन्द्र की सहायक निदेशक पूजा मेहरा ने हस्तशिल्पियों के लिए जिला उद्योग केन्द्र में उपलब्ध विभागीय योजनाओं के बारे में बताया। एचडीएफ.सी बैंक के कलस्टर हैड प्रभात सिंह, वाइस प्रेसिडेंट जय शेखावत व ओंकार शर्मा ने एचडीएफ.सी बैंक में निर्यातकों के लिए उपलब्ध विभिन्न वित्तीय योजनाओं की जानकारी विस्तारपूर्वक उपलब्ध कराई। इपीसीएच के प्रोग्राम ऑफि सर कुलविंदर सिंह व इपीसीएच के जोधपुर प्रतिनिधि गोपाल शर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में जोधपुर हैण्डीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स फैडरेशन के संयुक्त सचिव जेपी जैन, कार्यकारिणी अध्यक्ष आशीष मेहता, जोधपुर इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सपोर्टर्स व शिपिंग मैनेजमेंट के डायरेक्टर रइस अहमद, परेश मोदी, सुमित तोमर के साथ बड़ी संख्या में निर्यातकों ने भाग लिया।

Home / Jodhpur / निर्यात व्यवसाय में वित्त की महत्वपूर्ण भूमिका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो