जोधपुर

आइएएस में चयन के नाम छात्रा से डेढ़ लाख ऐंठे

– कोचिंग सेंटर संचालक के खिलाफ मामला दर्ज

जोधपुरSep 16, 2021 / 12:33 am

Vikas Choudhary

आइएएस में चयन के नाम छात्रा से डेढ़ लाख ऐंठे

आइएएस में चयन के नाम छात्रा से डेढ़ लाख ऐंठे
– कोचिंग सेंटर संचालक के खिलाफ मामला दर्ज
जोधपुर.
रातानाडा थानान्तर्गत अजीत कॉलोनी में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के साथ ही आइएएस में चयन करवाने के नाम पर एक छात्रा से 1.50 लाख रुपए ऐंठने के आरोप में कोचिंग सेंटर संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार सांगरिया बाइपास पर आनंद नगर निवासी सुमित्रा पुत्री पूनाराम जाट ने इस्तगासे के जरिए मामला दर्ज करवाया कि उसने सितम्बर 2019 में कोचिंग सेंटर में प्रवेश लिया था। आरोपी ने प्रतियोगी परीक्षा के लिए तीन माह का क्रैश कोर्स कराने के साथ आइएएस का कोर्स कराने के लिए 70 हजार रुपए मांगे। अलग-अलग किस्तों में कुल 1.50 लाख रुपए ले लिए गए। संचालक ने क्रैश कोर्स पूरा नहीं कराया और न ही टेस्ट बुक व नोट्स उपलब्ध कराए। इससे उसकी कोचिंग पूरी नहीं हो पाई और वह चयन से वंचित रह गई थी। आरोप है कि छात्रा ने राशि लौटाने के लिए बात की तो संचालक ने उसे धमकियां दी।

Home / Jodhpur / आइएएस में चयन के नाम छात्रा से डेढ़ लाख ऐंठे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.